नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कल देर रात ABP न्यूज की टीम पर गुंडों ने हमला कर दिया. ये घटना दिल्ली के बारापुला की है. एक खबर की कवरेज के लिए ABP न्यूज की टीम गाड़ी से प्रसाद नगर जा रही थी. तभी बाइक सवाल बदमाशों ने बारापुला पर गाड़ी पर फायरिंग कर दी. जिस वक्त फायरिंग की गई उस वक्त गाड़ी में ड्राइवर के अलावा एबीपी न्यूज़ के रिपोर्टर और कैमरामैन मौजूद थे.


काली पल्सर बाइक पर सवार थे दो बदमाश, तीन बार की फायरिंग


दरअसल एबीपी न्यूज़ के रिपोर्टर सिद्धार्थ पुरोहित और कैमरामैन अरविंद कुमार देर रात कार से जा रहे थे. इनकी कार जब बारापुला पर पहुंची तो पीछे से काली पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाश आए और पिस्टल दिखाकर गाड़ी रोकने की कोशिश की, लेकिन जब गाड़ी नहीं रोकी गई तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी. इस दौरान बदमाशों ने तीन गोलियां चलाई. जिसमें से एक कार के दरवाजे पर लगी. एक गोली से कांच टूट गया और तीसरी गोली गाड़ी पर नहीं लगी.





पुलिसवालों ने नहीं की कोई मदद


इतना ही नहीं फायरिंग के बाद भी जब ड्राइवर गाड़ी चलाता रहा तो बदमाशों ने करीब एक किलोमीटर तक उनका पीछा किया. बाद में बदमाश वहां से चले गए. बचते बचाते एबीपी न्यूज़ की टीम दिल्ली हाट आईएनए मेट्रो स्टेशन की पुलिस चौकी गई. जहां गाड़ी रोककर टीम ने पुलिस को पूरी घटना के बारे में बताया, लेकिन पुलिसवाले मदद करने या दूसरे पुलिस स्टेशन को सूचना देने के बजाय बेरिकेड्स हटाकर वहां से निकल गए.


घटना के दो घंटे बाद आई पीसीआर


घटना देर रात करीब एक बजकर तीस मिनट की है. इसके बाद 1 बजकर 33 मिनट पर पीसीआर को कॉल की गई, लेकिन पीसीआर को आने में दो घंटे लग गए. इसके बाद करीब 3 बजकर 5 मिनट पर पीसीआर आई.


बता दें कि इससे पहले भी बारापुला फ्लाईओवर पर ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. कुछ दिनों पहले स्पेशल सेल का एक पुलिसकर्मी ड्रग पेडलर्स का पीछा कर रहा था, तब बदमाशों उसपर हमला कर दिया. जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी. इतन ही नहीं अप्रैल  में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के ओएसडी की भी यहां लूटी गई थी.



यह भी पढ़ें-


World Cup में संडे का सुपरहिट मुकाबला: आज ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, दोपहर 3 बजे से शुरु होगा मैच

मालदीव की संसद में मोदी का पाकिस्तान पर हमला, कहा- सरकार प्रायोजित आतंकवाद दुनिया के सामने सबसे बड़ा खतरा

आज श्रीलंका जाएंगे पीएम मोदी, धमाकों के बाद देश का दौरा करने वाले पहले विदेशी नेता होंगे

राहुल गांधी के इस्तीफा वापस न लेने पर किसी और को कार्यकारी अध्यक्ष बना सकती है कांग्रेस-सूत्र