Delhi Flood News Live: दिल्ली में बाढ़! सेना के जवान तैनात, कांग्रेस ने दिल्ली सरकार को बताया गैर जिम्मेदार
Delhi Flood News Live: दिल्ली में यमुना के जलस्तर में मामूली कमी आई लेकिन खतरा बरकरार है. अभी भी सड़कों पर सैलाब है. सीएम केजरीवाल ने बाढ़ से निपटने के लिए सेना की मांगी मदद है. यहां पढ़िए लाइव अपडेट.
दिल्ली में बाढ़ के हालातों को देखते हुए सेना के इंजीनियरिंग कोर के जवानों को तैनात कर दिया गया है.
दिल्ली में बाढ़ पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, 'अभी जो बाढ़ आई है वो प्राकृतिक आपदा है. इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. पहाड़ी राज्यों में जो बारिश हुई है, अचानक उसका प्रभाव हमारी नदियों में बढ़ा है. यमुना में 1 लाख क्यूसेक पानी था जो अगले दिन अचनाक 3.70 लाख क्यूसेक हो गया. जहां तक पानी छोड़ने का सवाल है, हमने अरविंद केजरीवाल को बताया है कि बैराज में एक सीमित मात्रा में पानी को नियंत्रित कर सकते हैं. बैराज की क्षमता 1 लाख क्यूसेक पानी की है, उससे अधिक जो भी पानी होगा उसे रोकना मुश्किल है.
दिल्ली-एनसीआर एक बार फिर बारिश शुरू हो गई है. ज्यादातर इलाकों में बारिश हो रही है. नोएडा में बारिश शुरू हो गई.
दिल्ली में बाढ़ जैसी स्थिति पर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, अगर सही समय पर दिल्ली सरकार तैयारी की होती तो यह हाल नहीं होता. दिल्ली सरकार गैर जिम्मेदार है. दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीचे केवल आरोप प्रत्यारोप हो रहा है.
दिल्ली में यमुना नदी उफान पर है. इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में तुरंत सेना और एनडीआरएफ की टीम को उतारने की मांग की है. उन्होंने ट्वीट किया, "यमुना का पानी शहर में आ गया. इस वजह से आईटीओ और आसपास बाढ़ आ गई. मैंने मुख्य सचिव को सेना और एनडीआरएफ की मदद लेने के लिए निर्देश दिया है.
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "यह नाले शहर के बारिश का पानी यमुना में डालते हैं लेकिन रेग्युलेटर पानी के दबाव की वजह से टूट गया है और अब यह पानी यमुना से शहर में जा रहा है. यह पानी ITO आदि जगह पर जा रहा है. हम मिट्टी के कट्टों की मदद से इस पानी को शहर में जाने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं."
दिल्ली में यमुना फ्लड कंट्रोल रेगुलेटर का निरीक्षण के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ITO पहुंच गए हैं. यमुना में बाढ़ के कारण कई जगहों पर यातायात के लिए मार्ग बदले गए. इस वजह से भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है.
दिल्ली लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री आतिशी ने कहा, "दिल्ली वालों के लिए अच्छी खबर ये है कि पानी का लेवल बढ़ नहीं रहा है. अभी धीमी गति से पानी घटना शुरू हो गया है. पानी का लेवल नीचे जाने में अभी 1 दिन लगेगा. सारे नाले भर गए हैं, जिसके बैक फ्लो के कारण कई इलाकों में पानी भर रहा है. अभी पंपिंग संभव नहीं है. हम दिल्ली वालों से अपील करेंगे कि जिसको घर से निकलने की जरूरत नहीं है वे घर में ही रहें."
हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद प्रयागराज में संगम नदी का जलस्तर बढ़ गया है. ज़िलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने बताया, "गंगा और यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से 6 मीटर नीचे है. यह जलस्तर हर घंटे 2-3 सेंटीमीटर बढ़ रहा है. हम 103 बाढ़ केंद्र बना रहे हैं. हमारे पास PAC की दो बटालियन, जल पुलिस, SDRF की टीम हैं. हमारे पास 1500 से अधिक नाव और 45 से अधिक मोटरबोट हैं. हमने राशन आदि की व्यवस्था की है."
उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. मथुरा में भी अब यमुना अपना रौद्र रूप दिखाने लगी है. अभी तक प्राप्त आंकड़े के अनुसार, 165.31 यमुना का जलस्तर पहुंचा.
मुंबई में आज सुबह से रुक रुककर बारिश हो रही है. दिनभर बारिश के आसार है. अंधेरी सबवे में ज्यादा पानी तो नहीं भरा मगर तेज बारिश देखते हुए एहतियातन अंधेरी सबवे बंद कर रास्ता डाइवर्ट किया गया है.
केंद्रीय जल आयोग के अनुसार वाराणसी में गंगा का जलस्तर आज आधा सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है. सुबह 8 बजे तक गंगा का जलस्तर 61.57 मीटर पर था, गंगा का जलस्तर सामान्य से नीचे है, फिलहाल वाराणसी में बारिश नहीं हो रही है. वाराणसी में गंगा का सामान्य जल स्तर 66.599 सेंटी मीटर रहता है.
दिल्ली में यमुना का जलस्तर 208.46 मीटर पर आ गया है. यमुना अभी भी खतरे के निशान से ऊपर है. रात 2 बजे यमुना का लेवल 208.54 मीटर था. अगले 24 घंटे में यमुना का लेवल कम होने की उम्मीद है.
दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ने पर दिल्ली से कई इलाकों में हालात बिगड़ गए हैं. यहां जलस्तर अभी 208.48 मीटर बना हुआ है. नोएडा के यमुना से लगते इलाकों में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली के मोनिस्ट्री, मजनू का टीला, निगम बोध घाट, चांदनी चौक में हालात बेहद खराब है तो जैतपुर, मॉडल टाउन, गुजरावाला, मुखर्जीनगर गीता कॉलोनी, रिंग रोड पर भी हर तरफ पानी भरा है.
उत्तर भारत में हफ्ते भर से मूसलाधार बारिश हो रही है. सभी प्रभावित राज्यों में, हिमाचल प्रदेश सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है, यहां 24 जून से 13 जुलाई तक 91 लोगों की मौत हो चुकी है. 34 लोगों की मौतें भूस्खलन, बादल फटने और बाढ़ के कारण हुईं. IMD ने हिमाचल प्रदेश में अगले पांच दिन भारी बारिश की भविष्वाणी की है.
दिल्ली में यमुना नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी के चलते आईटीओ रोड पर जलभराव की स्थिति बन गई है. लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि अब यमुना का लेवल घटकर 208.54 मीटर पर आ गया है. ये रात 2 बजे का अपडेट है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस से गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की और दिल्ली के हालात के बारे में जानकारी ली. गृह मंत्री अमित शाह ने अगले 24 घंटे में यमुना के जलस्तर में कमी की उम्मीद जताई है. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से भी फोन पर बात की है और केंद्र की ओर से हर संभव मदद देने के निर्देश दिए हैं.
बैकग्राउंड
Heavy Rain Alert Live Updates: दिल्ली के बाद नोएडा में भी यमुना को लेकर अलर्ट जारी हुआ है. रविवार तक सभी स्कूल कॉलेज और यूनिवर्सिटी बंद कर दिए गए. नोएडा के निचले इलाकों में रेस्क्यू तेज हो गया है. सीएम योगी आज सहारनपुर में बाढ़ का करेंगे निरीक्षण और राहत कैंपों का जायजा लेंगे.
यमुना के बढ़े जलस्तर ने 1978 के बाद दिल्ली वालों के लिए मुश्किल हालात बना दिए हैं. हथिनी कुंड बैराज से छोड़ा गया पानी दिल्ली वालों के लिए मुसीबत लेकर आया है. ओवर फ्लो हुई यमुना के चलते इसके किनारे बसे कई गांव पानी में डूब गए जबकि, दिल्ली की सड़कें पानी से लबालब हो गईं. जहां यमुना का जलस्तर बढ़ने से इसके किनारे रह रहे लोग घर बार छोड़कर सड़क पर आ गए और खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर होना पड़ा.
फ्रांस से पीएम मोदी ने एलजी से फोन पर ली दिल्ली के हालात की जानकारी
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही दो दिन के फ्रांस दौरे पर हैं लेकिन, भारत से हजारों किलोमीटर दूर रहकर भी उन्हें दिल्ली की चिंता सता रही है. दिल्ली के हालात पर उनकी नजर है. यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस से गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की और दिल्ली के हालात के बारे में जानकारी ली.
गृह मंत्री अमित शाह ने अगले 24 घंटे में यमुना के जलस्तर में कमी की उम्मीद जताई है. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से भी फोन पर बात की है और केंद्र की ओर से हर संभव मदद देने के निर्देश दिए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -