नई दिल्लीः दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के पास स्थित फुटओवर ब्रिज के पार्ट्स को चुरा-चुराकर लोगों ने इसकी हालत खस्ता कर दी है. हालत ये हो गई है कि पुल के नाम पर अब सिर्फ ढांचा बचा है और इसकी हालत बेहद जर्जर हो चुकी है.


उद्धव ठाकरे ने कल बुलाई शिवसेना विधायकों की बैठक, आदित्य ठाकरे ने रद्द किया कोंकण दौरा


जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के पास स्थित इस फुटओवर ब्रिज को 2010 में बनवाया गया, पर अब बेहद खराब हालत में पहुंच चुका है. लोगों का कहना है कि बनने के बाद ही इस ब्रिज के पुर्ज़े चोरी होने शुरू हो गए और ये नशा करने वालों का अड्डा बन गया. 2 साल पहले ही पीडब्लूडी ने ब्रिज को बंद कर दिया था. अब ये ब्रिज फुटपाथ पर रहने वाले एक परिवार का ठिकाना बन गया है.



ऐश्वर्या राय की मैनजर के लहंगे में लगी आग को बुझाने में घायल हुए शाहरुख खान, बिग बी की दिवाली पार्टी में हुआ हादसा


इस पुल की रेलिंग और ईंटों तक को लोगों ने नहीं छोड़ा और हाल ही में इसकी आखिरी बची रेलिंग को भी चुरा लिया गया है. ब्रिज की ज़िम्मेदारी कौन लेगा इसका जवाब किसी के पास नहीं है. हालांकि जब ब्रिज को तैयार किया गया था तो उस समय इसकी लागत करीब 4 करोड़ रुपये बैठी थी और हजारों की संख्या में लोग इसका इस्तेमाल करते थे. हालांकि धीरे-धीरे इस ब्रिज का इस्तेमाल कम होता गया और जैसे-जैसे पुल के पार्ट्स चोरी होते गए इसको लेकर लोगों में उत्साह कम हो गया.



जानिए- कौन हैं माडी शर्मा, जिन्होंने यूरोपीय सांसदों को कश्मीर आने का दिया था न्योता


पुल की हालत बेहद जर्जर है और इस पर चलना खतरे से खाली भी नहीं है इस वजह से भी लोगों ने इसका इस्तेमाल कम कर दिया है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस पुल के सामान की चोरी की कभी शिकायत भी दर्ज नहीं कराई गई.