Delhi: पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर Manmohan Singh के स्वास्थ्य में आया सुधार, एम्स अस्पताल से हुए डिस्चार्ज
Manmohan Singh discharged from AIIMS: इससे पहले भी इस साल की शुरुआत में पूर्व प्रधानमंत्री को कोरोना पॉज़िटिव होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Manmohan Singh discharged from AIIMS: 13 अक्टूबर से एम्स में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Former Prime Minister Manmohan Singh) की हालत स्थिर है और साथ ही उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. ऐसे में उनके बेहतर स्वास्थ्य को देखते हुए आज यानी रविवार को उन्हें एम्स अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
दरअसल बुखार होने के कारण 89 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बीते 13 अक्टूबर की शाम 6.15 बजे दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया था. उस वक्त उन्हें एम्स के कार्डियो न्यूरो सेक्शन में, डॉक्टर नीतीश नायक की देखरेख में भर्ती कराया गया.
Former PM Dr Manmohan Singh, who was admitted to AIIMS, Delhi earlier this month, has been discharged after treatment
— ANI (@ANI) October 31, 2021
(File photo) pic.twitter.com/9wM1wRSWf7
पूर्व प्रधानमंत्री की बिगड़ती तबियत को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित कई प्रमुख नेताओं ने डॉ सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी. साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया सहित कई राजनेताओं ने इलाज के दौरान 89 वर्षीय डॉ सिंह से एम्स में मुलाकात भी की थी.
अप्रैल में कोरोना से हुए थे संक्रमित
बता दें कि इससे पहले भी इस साल की शुरुआत में कांग्रेस के दिग्गज और राज्यसभा सदस्य को कोविड पॉज़िटिव होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. साल 2009 में मनमोहन सिंह की एम्स, दिल्ली में कोरोनरी बाईपास सर्जरी भी हो चुकी है, जिसके बाद वे डॉक्टर की सलाह के अनुसार सामान्य जांच के लिए अस्पताल जाते रहे हैं. डॉ मनमोहन सिंह ने 2004 से 2014 तक केंद्र में यूपीए सरकार के शासन के दौरान लगातार दो बार प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया है.
ये भी पढ़ें: