केजरीवाल ने यूएन के पूर्व महासचिव के सामने उठाया केंद्र-दिल्ली विवाद, बीजेपी बोली- देश का किया अपमान
2019 लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुटे सीएम केजरीवाल अपने प्रोजेक्ट के ज़रिए छवि चमकाने की कोशिश में जुटे हैं. इसी कोशिश में सीएम विदेशी मेहमानों के आगे भी केंद्र की मोदी सरकार को कोसने से नहीं चूके.
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ड्रीम प्रोजेक्ट 'मोहल्ला क्लीनिक' में विदेशी मेहमानों के दौरे पर सियासत हावी रही. यूनाइटेड नेशंस के पूर्व सेक्रेटरी जनरल बान की मून और नॉर्वे की पूर्व प्रधानमंत्री मोहल्ला क्लीनिक देखने के लिए दिल्ली आए थे. सीएम केजरीवाल इन मेहमानों को यह बताने से नहीं चूके कि केंद्र सरकार दिल्ली सरकार के कामकाज में अड़ंगा डाल रही है.
2019 लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुटे सीएम केजरीवाल अपने प्रोजेक्ट के ज़रिए छवि चमकाने की कोशिश में जुटे हैं. इसी कोशिश में सीएम विदेशी मेहमानों के आगे भी केंद्र की मोदी सरकार को कोसने से नहीं चूके. दरअसल, आज दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक प्रोजेक्ट को देखने पूर्व संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून और ग्रो हर्लेम ब्रंटलैंड के नेतृत्व अंतरराष्ट्रीय संगठन 'द एल्डर्स' का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली पंहुचा.
इस डेलिगेशन ने पहले मोहल्ला क्लीनिक और फिर पॉली क्लीनिक का दौरा किया. जिसके बाद इन मेहमानों के साथ सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस पूरे दौरे में सियासत हावी रही. पत्रकारों के केंद्र से सहयोग के सवाल पर पहले तो अरविंद केजरीवाल ने हिंदी में केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें केंद्र सरकार से किसी बजट की ज़रूरत नहीं है. बस केंद्र सरकार उन्हें काम करने दे. फिर इसी बात विदेशी मेहमानों को समझाने के लिए सीएम ने उन्ही की भाषा में ये समझाने लगे की दिल्ली सरकार को काम नही करने दिया जा रहा.
विदेशी मेहमानों के इस दौरे में एक तरफ सीएम केजरीवाल ने केंद्र दिल्ली विवाद को हवा दी. वहीं विदेशी मेहमानों ने भी पीएम मोदी और केजरीवाल में तुलना की कोशिश की. संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बान की मून ने सीएम की तारीफ करते हुए कहा कि जो गरीबों को मोहल्ला क्लीनिक और पालीक्लीनिक में व्यवस्था की गई है वो बताता है कि सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्या कर सकती है, केजरीवाल की प्राइमरी हेल्थ सर्विसेज को लेकर बहुत अच्छी दूरदृष्टि है.
बान की मून ने कहा कि हम पीएम मोदी से भी ऐसे काम की अपेक्षा करते हैं. बान की मून ने आगे कहा कि मैंने कई देश में हेल्थ व्यवस्थाएं देखी है लेकिन आज जो मैंने देखा बहुत अच्छा था और मैं इससे बहुत इम्प्रेस हूं. नॉर्वे की पूर्व पीएम ग्रो हर्लेम ब्रंटलैंड ने भी कहा दिल्ली में हेल्थ सेक्टर में किया जा रहा काम प्रभावित करता है.
विदेशी मेहमानों के सामने केंद्र-दिल्ली विवाद रखकर केजरीवाल ने किया देश का अपमान: बीजेपी मोहल्ला क्लीनिक के दौरे के दौरान केजरीवाल के केंद्र सरकार को घेरने पर बीजेपी ने इसे देश का अपमान बताया है. दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा कि विदेशी मेहमानों के सामने केंद्र और मोदी जी को गरियाना देश की बेइज्जती है. मोहल्ला क्लीनिक आज टूटे हुए हैं, दवाइयां नहीं मिलती. मोहल्ला क्लीनिक बड़ा घोटाला है. काठ की हांडी दोबारा नहीं चढ़ती. जनता सब समझती है.
दरअसल, अरविंद केजरीवाल लगातार सियासी मंचो से ये कहते रहे हैं कि उनके मोहल्ला क्लीनिक प्रोजेक्ट की तारीफ दुनिया भर में हो रही है. विदेशी मेहमानों को मोहल्ला क्लीनिक का दौरा करवाना इसका सियासी विस्तार लगता है. 2019 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे सीएम केजरीवाल की ये छवि चमकाने की कोशिश कितना फायदा दिलाएगी ये समय बताएगा.