नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस समारोह पर निकलने वाली परेड की रिहर्सल रविवार से शुरू होने जा रही है. जिसकी वजह से 4 दिनों तक राजपथ पर विजय चौक से इंडिया गेट तक यह रिहर्सल चलेगी. ये 4 दिन हैं 17, 18, 20 और 21 जनवरी. रिहर्सल के चलते इंडिया गेट, विजय चौक और राजपथ के आसपास के मार्ग पर यातायात बन्द रहेगा. इसकी वजह से यातायात परिवर्तन किया गया है. यह परिवर्तन सुबह 9 बजे से दोपहर12 बजे तक रहेगा.


इन मार्गों पर बन्द रहेगा यातायात
रफी मार्ग, जनपथ व मान सिंह रोड के क्रॉसिंग पर भी यातायात प्रतिबंध रहेगा. संयुक्त आयुक्त पुलिस (यातायात) मनीष कुमार अग्रवाल का कहना है कि लोग इस दौरान राजपथ व इंडिया गेट की तरफ जाने से बचें. लोगों को अपने गंतव्य स्थान पर आने जाने के लिए यातायात मार्ग परिवर्तन किया गया है. लोगों से अपील है कि वे यातायात पुलिस द्वारा सुझाये मार्ग का इस्तेमाल करें.


उत्तर से दक्षिण आने-जाने के लिए
उत्तर से दक्षिण की ओर जाने वाले लोग रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, आईपी फ्लाईओवर, राजघाट व रिंग रोड होकर जा सकते हैं. इसके अलावा, अरबिंदो चौक से लेफ्ट टर्न लेकर सफदरजंग रोड, कौटिल्य मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, मटर टेरेसा क्रिसेंट गोल चक्कर, राममनोहर लोहिया अस्पताल, बाबा खड़क सिंह मार्ग होकर जा सकते हैं. इसके अलावा, पृथ्वीराज रोड, साउथ एंड रोड, सुब्रह्मण्यम भारती मार्ग, मथुरा रोड होकर आगे जा सकते हैं.


पूर्व से पश्चिम आने-जाने के लिए
रिंग रोड, भैरों रोड, मथुरा रोड, एस. भारती मार्ग, साउथ एंड रोड, पृथ्वीराज रोड, सफदरजंग रोड, अतातुर्क मार्ग, पंचशील मार्ग, सिमॉन बुलेवर्ड मार्ग व अपर रिज रोड रूट ले सकते हैं. इसके अलावा, रिंग रोड, भैंरो रोड, मथुरा रोड, लोदी रोड, अरविंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, तीन मूर्ति मार्ग, मदर टेरेसा क्रेसेंट मार्ग, पार्क स्ट्रीट, शंकर रोड व रिंग रोड रूट लिया जा सकता है.


रिंग रोड से आईएसबीटी, चंदगी राम अखाड़ा, मॉल रोड, आजादपुर से रिंग रोड जा सकते हैं.


तीसरा रास्ता रिंग रोड, बुलेवर्ड मार्ग, बर्फखाना चौक, रानी झांसी रोड, फैज रोड व देशबंघु गुप्ता रोड आदि होकर जा सकते हैं.


उत्तरी दिल्ली की तरफ से झंडेवालान होकर रानी झांसी रोड, देशबंधु गुप्ता रोड, शीला सिनेमा रोड, पुल बंगस होकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जा सकते हैं.


नॉर्थ और साउथ ब्लॉक में काम करने वाले लें ये रूट
दक्षिण से आने वाले लोग साउथ एवेन्यू, दाराशिकोह रोड, हुकमीमाई रोड, साउथ सुनकेन रोड व राष्ट्रपति भवन होकर साउथ व नॉर्थ ब्लॉक जा सकते हैं. उत्तरी ओर से लोग ब्रस्सी एवेन्यू, नॉर्थ सुनकेन रोड होकर नॉर्थ व साउथ ब्लॉक जा सकते हैं.


अन्य मार्गों पर बढ़ सकता है यातायात
पुलिस ने अपील की है कि रूट परिवर्तन के कारण अन्य मार्गों पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ सकता है. ऐसे में लोग धैर्य से यात्रा करें. यातायात पुलिस के निर्देशों का पालन करें.लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं.


पहले दिन देश में 1 लाख 91 हजार 181 लोगों को लगी वैक्सीन, टीकाकरण के बाद साइड इफेक्ट की खबर नहीं