दिल्लीः आज से DTC की बसें पूरी क्षमता से चलीं, सभी सीटों पर यात्रा कर रहे हैं पैसेंजर-मास्क पहनना भी अनिवार्य
दिल्ली में राज्य के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा है कि दिल्ली में आज से DTC की बसों में सभी सीटों पर पैसेंजर बैठकर यात्रा कर सकेंगे. कोरोना संक्रमण के कारण अभी तक 40 सीट पर 20 पैसेंजर ही यात्रा कर रहे थे.
नई दिल्लीः देशभर में कोरोना के मामले बढ़कर 81 लाख के पार पहुंच गए हैं. वहीं कोरोना संक्रमण के कारण देशभर में 1 लाख 21 हजार से ज्यादा मौतें भी हो गई हैं. फिलहाल अब कोरोना संक्रमण का प्रकोप कम होता दिख रहा है. देशभर में अब 5 लाख से ज्यादा कोरोना एक्टिव मरीज रह गए हैं. वहीं दिल्ली में DTC की बसों में सभी सीटों पर पैसेंजर को बैठने की छूट मिल गई है. इसके साथ ही कहा गया है कि बस में किसी के भी खड़े होकर सफर करने पर अभी रोक लगी है.
दरअसल दिल्ली में राज्य के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने आज से दिल्ली की सार्वजनिक परिवहन बसों में पूरी क्षमता के साथ पैसेंजर को बैठकर यात्रा करने की इजाजत दे दी है. बता दें कि दिल्ली में चलाई जा रही DTC और कलस्टर बसों में यात्रा के लिए 40 यात्री सीट होती हैं. जिसमें अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण मात्र 20 पैसेंजर को सफर करने की अनुमती दी गई थी. अब इन बसों में सभी सीटों पर यात्री बैठ सकेंगे.
इसके साथ ही यात्रा के लिए सभी यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. वहीं सोशल डिस्टेंशिंग का भी ध्यान रखना बेहद जरूरी होगा. दिल्ली में DTC की 3,800 का परिचालन किया जाता है. वहीं दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल ट्रांजिट सिस्टम की क्लस्टर योजना के तहत यहां 2,600 से ज्यादा बसों यात्रियों को उनके गन्तव्य तक पहुंचाती हैं.
बता दें कि देशभर में अभीतक 81 लाख 37 हजार 119 लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. वहीं इनमें से 74 लाख 32 हजार 829 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं. देशभर में अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 1 लाख 21 हजार 641 लोगों की मौत हो गई है. वहीं अभी भी भारत में 5 लाख 82 हजार 649 एक्टिव मामले हैं.
इसे भी पढ़ें
क्या अगले हफ्ते आने वाली है Corona Vaccine? देखिए ये रिपोर्ट
Delhi: लगातार चौथे दिन Corona के 5000 से ज्यादा मामले आए सामने