G20 Summit 2023 Highlights: पीएम मोदी और जो बाइडेन के बीच हुई बैठक, चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग भी दिल्ली पहुंचे

Delhi G20 Summit 2023 Highlights: कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, ऑस्ट्रेलिया के पीएम समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली पहुंच गए हैं.

ABP Live Last Updated: 08 Sep 2023 11:07 PM
G20 Summit 2023 Delhi Live: राष्ट्रपति जो बाइडेन ने क्या कहा?

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक्स पर लिखा कि आपको देखकर बहुत अच्छा लगा, प्रधानमंत्री मोदी. आज और जी20 के दौरान, हम पुष्टि करेंगे कि संयुक्त राज्य अमेरिका-भारत साझेदारी इतिहास में किसी भी समय की तुलना में अधिक मजबूत, घनिष्ठ और अधिक गतिशील है. 





G20 Summit 2023 Delhi Live: केंद्रीय वित्त मंत्री ने की रात्रिभोज की मेजबानी

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन से पहले G20 देशों के वित्त मंत्रियों, IMF प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा और WTO प्रमुख नगोजी ओकोन्जो-इवेला के लिए रात्रिभोज की मेजबानी की. 





G20 Summit 2023 Delhi Live: ऋषि सुनक ने चंद्रयान-3, जी-20 समिट, क्रिकेट विश्व कप का किया जिक्र

भारत में G 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि इसे देखें कि इस वर्ष भारत में क्या हुआ है. चंद्रयान मिशन, यह G-20 कितनी असाधारण सफलता है जोकि बहुत बड़ी सफलता होने जा रही है और क्रिकेट विश्व कप भी आने वाला है. इसलिए यह भारत के लिए एक महान वर्ष साबित हो रहा है. यह वैश्विक मंच पर भारत के स्थान, भू-राजनीति में इसके महत्व को प्रदर्शित करता है और फिर कुछ ऐसा है जिस पर मुझे गर्व है और मैं जानता हूं कि यहां हर किसी को इस पर अविश्वसनीय रूप से गर्व होगा जो भारत के पास है.

G20 Summit 2023 Delhi Live: राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट कर लिखा- हेलो दिल्ली

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट किया, "हेलो दिल्ली, इस वर्ष G-20 के लिए भारत में होना बेहद अच्छा है." 





G20 Summit 2023 Delhi Live: नीदरलैंड के प्रधानमंत्री दिल्ली पहुंचे

नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुटे जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं. 





G20 Summit 2023 Delhi Live: जो बाइडेन ने ड्रोन डील के अनुरोध पत्र का किया स्वागत

संयुक्त बयान में व्हाइट हाउस ने कहा कि जो बाइडेन ने अमेरिका से 31 ड्रोन खरीदने के लिए भारत के रक्षा मंत्रालय से अनुरोध पत्र जारी करने का स्वागत किया.

G20 Summit 2023 Delhi Live: ब्राजील के राष्ट्रपति दिल्ली पहुंचे

ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा नई दिल्ली पहुंच गए हैं. केंद्रीय मंत्री ने नित्यानंद राय उनका स्वागत किया. 





G20 Summit 2023 Delhi Live: व्हाइट हाउस ने बयान किया जारी
व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच घनिष्ठ और स्थायी साझेदारी की पुष्टि करते हुए आज संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का भारत में स्वागत किया. नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी की जून 2023 की ऐतिहासिक वाशिंगटन यात्रा की अभूतपूर्व उपलब्धियों को लागू करने के लिए चल रही पर्याप्त प्रगति के लिए अपनी सराहना व्यक्त की.



G20 Summit 2023 Delhi Live: चीन के प्रधानमंत्री दिल्ली पहुंचे

चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग नई दिल्ली पहुंचे. केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने उनका स्वागत किया. 





G20 Summit 2023 Delhi Live: पीएम मोदी ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति का किया स्वागत

पीएम मोदी ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज का स्वागत करते हुए ट्वीट किया कि राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज भारत आपका स्वागत करते हुए बेहद खुश है. जी20 शिखर सम्मेलन की कार्यवाही के दौरान आपके व्यावहारिक विचारों की प्रतीक्षा है. 





G20 Summit 2023 Delhi Live: पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद किया ट्वीट

अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि यूएस के राष्ट्रपति जो बाइडेन का स्वागत करके खुशी हुई. हमारी मुलाकात बहुत सार्थक रही. हम कई विषयों पर चर्चा करने में सक्षम हुए जो भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक और लोगों के बीच संबंधों को आगे बढ़ाएंगे. हमारे देशों के बीच की दोस्ती वैश्विक भलाई को आगे बढ़ाने में एक महान भूमिका निभाती रहेगी. 





G20 Summit 2023 Delhi Live: वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष दिल्ली पहुंचे

वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं. 





G20 Summit 2023 Delhi Live: सिंगापुर के प्रधानमंत्री दिल्ली पहुंचे

सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग नई दिल्ली पहुंचे. केंद्रीय मंत्री एल मुरूगन ने उनका स्वागत किया. 





G20 Summit 2023 Delhi Live: करीब 50 मिनट तक चली पीएम मोदी और जो बाइडेन की बैठक

पीएम आवास पर पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच बैठक खत्म हो गई है. ये बैठक करीब 50 मिनट तक चली. 





G20 Summit 2023 Delhi Live: भारत मंडपम पर फाउंटेन शो का आयोजन

दिल्ली में भारत मंडपम पर फाउंटेन शो का आयोजन किया गया. प्रगति मैदान में भारत मंडपम 9 और 10 सितंबर को जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है. 





G20 Summit 2023 Delhi Live: पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति की बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर द्विपक्षीय बैठक की. 





G20 Summit 2023 Delhi Live: पीएम मोदी और जो बाइडेन की मुलाकात की तस्वीरें

पीएमओ ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूएस के राष्ट्रपति जो बाइडेन 7, लोक कल्याण मार्ग पर बातचीत कर रहे हैं. उनकी चर्चाओं में कई तरह के मुद्दे शामिल हैं और इससे भारत और अमेरिका के बीच संबंध और गहरे होंगे. 





G20 Summit 2023 Delhi Live: इंडोनेशिया के राष्ट्रपति दिल्ली पहुंचे

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो नई दिल्ली पहुंचे. केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने उनका स्वागत किया. 





G20 Summit 2023 Delhi Live: तुर्किए के राष्ट्रपति दिल्ली पहुंचे

तुर्किए के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे. 





G20 Summit 2023 Delhi Live: जो बाइडेन और पीएम मोदी की द्विपक्षीय बैठक शुरू

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और पीएम मोदी की द्विपक्षीय बैठक शुरू हो गई है. 

G20 Summit 2023 Delhi Live: कनाडा के प्रधानमंत्री दिल्ली पहुंचे.

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए नई दिल्ली पहुंचे. उनका स्वागत राज्यमंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने किया. 





G20 Summit 2023 Delhi Live: प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ इन मुद्दों पर हुई बात

पीएमओ ने ट्वीट किया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत-बांग्लादेश द्विपक्षीय सहयोग में विविधता लाने पर प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ सार्थक बातचीत की. वे कनेक्टिविटी, संस्कृति के साथ-साथ लोगों से लोगों के संबंधों सहित कई क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत करने पर सहमत हुए. 





G20 Summit 2023 Delhi Live: मॉरीशस के पीएम की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात

पीएमओ ने ट्वीट कर बताया कि पीएम मोदी ने मॉरीशस के पीएम प्रवीण जगन्नाथ के साथ मुलाकात की. जोकि भारत के विजन सागर का अभिन्न अंग है. दोनों नेताओं ने इस वर्ष अपनी उल्लेखनीय 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भारत-मॉरीशस द्विपक्षीय संबंधों में उल्लेखनीय वृद्धि को उत्साहपूर्वक स्वीकार किया. 





G20 Summit 2023 Delhi Live: ऋषि सुनक ने ब्रिटिश काउंसिल में छात्रों से की मुलाकात

यूके के पीएम ऋषि सुनक ने ट्वीट किया, "आज के विश्व नेताओं से मिलने से पहले मैं कल के विश्व नेताओं से मिला. भारत में ब्रिटिश काउंसिल में छात्रों और कर्मचारियों से मिलना शानदार रहा है- जो यूके और भारत के बीच मौजूद लिविंग ब्रिज का प्रतिबिंब है."





G20 Summit 2023 Delhi Live: पीएम आवास पहुंचे जो बाइडेन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पीएम आवास पहुंच गए हैं. यहां वे थोड़ी देर में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. 

G20 Summit 2023 Delhi Live: यूएई के राष्ट्रपति दिल्ली पहुंचे

यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान नई दिल्ली पहुंचे. 





G20 Summit 2023 Delhi Live: जो बाइडेन होटल के लिए रवाना हुए, कुछ देर में पीएम मोदी के साथ मीटिंग

जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन होटल के लिए रवाना हुए. वह आज पीएम नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. 





G20 Summit 2023 Delhi Live: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री दिल्ली पहुंचे

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे. 





G20 Summit 2023 Delhi Live: जो बाइडेन दिल्ली पहुंचे

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन दिल्ली पहुंच गए हैं. केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह उनका स्वागत करेंगे. 









G20 Summit 2023 Delhi Live: संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने क्या कहा?

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि मैं गर्मजोशी से स्वागत के लिए भारत के प्रति अपना आभार व्यक्त करता हूं. मुझे उम्मीद है कि जी20 में भारत की अध्यक्षता उस तरह के परिवर्तनकारी बदलाव को जन्म देने में मदद करेगी जिसकी हमारी दुनिया को सख्त जरूरत है. एक परिवार, एक पृथ्वी, एक भविष्य- यह वाक्यांश महा उपनिषद से प्रेरित है.

G20 Summit 2023 Delhi Live: पीएम मोदी और शेख हसीना ने की द्विपक्षीय बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन से इतर द्विपक्षीय बैठक की. 





G20 Summit 2023 Delhi Live: रूस-यूक्रेन पर भारत की स्थिति पर ऋषि सुनक ने क्या कहा?

रूस और यूक्रेन पर भारत की स्थिति पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि यह मेरा काम नहीं है कि मैं भारत को बताऊं कि अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर क्या रुख अपनाना चाहिए, लेकिन मैं जानता हूं कि भारत अंतरराष्ट्रीय कानून के शासन, संयुक्त राष्ट्र चार्टर और क्षेत्रीय अखंडता के सम्मान की सही परवाह करता है. मुझे लगता है कि ये ऐसी चीजें हैं जो सार्वभौमिक मूल्य हैं जिन्हें हम सभी साझा करते हैं. वे चीजें हैं जिन पर मैं विश्वास करता हूं, और मैं जानता हूं कि भारत भी उन चीजों में विश्वास करता है.

G20 Summit 2023 Delhi Live: मिस्र के राष्ट्रपति दिल्ली पहुंचे

मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे. 





G20 Summit 2023 Delhi Live: दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति दिल्ली पहुंचे

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति युन सौक यौल और दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला किम केओन ही नई दिल्ली पहुंचे.  





G20 Summit 2023 Delhi Live: जी-20 भारत की थीम एक बेहतरीन विषय- ऋषि सुनक

G20 भारत की थीम 'वसुधैव कुटुंबकम' पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि मुझे लगता है कि यह एक बेहतरीन विषय है. जब आप 'एक परिवार' कहते हैं, तो मैं उस अविश्वसनीय जीवंत पुल का उदाहरण हूं जिसका वर्णन प्रधानमंत्री मोदी ने यूके और भारत के बीच किया है. यूके में मेरे जैसे लगभग 2 मिलियन भारतीय मूल के हैं. इसलिए, ब्रिटिश प्रधानमंत्री के रूप में उस देश में रहना मेरे लिए बहुत खास है जहां से मेरा परिवार है.

G20 Summit 2023 Delhi Live: रूस-यूक्रेन जंग पर क्या बोले ब्रिटेन के पीएम?

रूस-यूक्रेन जंग पर ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने कहा कि जब यूक्रेन और रूस की बात आती है- एक चीज जो मैं करूंगा वह उस भयानक प्रभाव को उजागर करना है जो रूस के अवैध आक्रमण से दुनिया भर के लाखों लोगों पर पड़ रहा है, खासकर खाद्य कीमतों पर. रूस हाल ही में अनाज सौदे से पीछे हट गया है. हम यूक्रेन से दुनिया भर के कई गरीब देशों में अनाज भेज रहे हैं और अब आपने देखा है कि खाद्य कीमतें बढ़ गई हैं. जिससे लाखों लोगों को परेशानी हो रही है. यह सही नहीं है. जो काम मैं करूंगा उनमें से एक है लोगों को रूस के अवैध युद्ध के प्रभाव के बारे में जागरूक करना.

G20 Summit 2023 Delhi Live: मैं एक गौरवान्वित हिंदू हूं- ऋषि सुनक

हिंदू धर्म से अपने जुड़ाव पर ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने कहा कि मैं एक गौरवान्वित हिंदू हूं और मेरा पालन-पोषण इसी तरह हुआ है. मैं ऐसा ही हूं. उम्मीद है कि मैं इस दौरान किसी मंदिर का दौरा कर सकूंगा. मैं अगले कुछ दिनों के लिए यहां हूं. अभी रक्षा बंधन था, इसलिए मेरी बहनों की राखियां मेरे पास हैं, और यात्रा के कारण मेरे पास जन्माष्टमी मनाने का समय नहीं था, लेकिन उम्मीद है कि अगर हम इस बार किसी मंदिर में जाएं तो मैं इसकी भरपाई कर सकता हूं. ये कुछ ऐसा है जो मेरे लिए महत्वपूर्ण है. मुझे लगता है कि आस्था एक ऐसी चीज है जो हर उस व्यक्ति की मदद करती है जो अपने जीवन में आस्था रखता है, खासकर जब आपके पास मेरी तरह तनावपूर्ण नौकरियां होती हैं. 

G20 Summit 2023 Delhi Live: खालिस्तान मुद्दे पर क्या बोले ऋषि सुनक?

खालिस्तान मुद्दे पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि ये वास्तव में एक महत्वपूर्ण प्रश्न है और मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि यूके में किसी भी प्रकार का उग्रवाद या हिंसा स्वीकार्य नहीं है. इसीलिए हम विशेष रूप से 'PKE' खालिस्तान समर्थक उग्रवाद से निपटने के लिए भारत सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. यह सही नहीं है और मैं इसे यूके में बर्दाश्त नहीं करूंगा.

G20 Summit 2023 Delhi Live: हमने काफी प्रगति की, लेकिन अभी कड़ी मेहनत बाकी- ऋषि सुनक
ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने कहा कि पीएम मोदी और मैं दोनों हमारे दोनों देशों के बीच एक व्यापक और महत्वाकांक्षी व्यापार समझौते को संपन्न होते देखना चाहते हैं. व्यापार सौदों में हमेशा समय लगता है, उन्हें दोनों देशों के लिए काम करने की आवश्यकता होती है. हालांकि हमने काफी प्रगति की है लेकिन अभी भी कड़ी मेहनत बाकी है
G20 Summit 2023 Delhi Live: जी-20 की मेजबानी के लिए भारत सही देश- ऋषि सुनक

ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा कि जी-20 भारत के लिए एक बड़ी सफलता रही है. भारत इसकी मेजबानी के लिए सही समय पर सही देश है. मुझे लगता है कि हमारे पास कुछ दिनों तक विचार-विमर्श और निर्णय लेने का बहुत अच्छा मौका होगा.

G20 Summit 2023 Delhi Live: पीएम मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री की द्विपक्षीय बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनाथ ने दिल्ली में द्विपक्षीय बैठक की. 





G20 Summit 2023 Delhi Live: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस दिल्ली पहुंचे

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे. 





G20 Summit 2023 Delhi Live: पीएम मोदी ने ऋषि सुनक का किया स्वागत

पीएम मोदी ने ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक का भारत में स्वागत करते हुए एक्स पर पोस्ट किया कि ऋषि सुनक आपका स्वागत है. मैं एक सार्थक शिखर सम्मेलन की प्रतीक्षा कर रहा हूं जहां हम एक बेहतर ग्रह के लिए मिलकर काम कर सकें.

G20 Summit 2023 Delhi Live: पीएम मोदी बोले- विश्व नेताओं के साथ सार्थक चर्चा की आशा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन की पूर्व संंध्या पर इसे लेकर कहा, ''भारत को 9-10 सितंबर 2023 को नई दिल्ली के प्रतिष्ठित भारत मंडपम में 18वें जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करते हुए खुशी हो रही है. भारत की ओर से मेजबानी वाला पहला G20 शिखर सम्मेलन है. मैं अगले दो दिनों में विश्व नेताओं के साथ सार्थक चर्चा की आशा करता हूं. मुझे दृढ़ विश्वास है कि नई दिल्ली जी20 शिखर सम्मेलन मानव-केंद्रित और समावेशी विकास में एक नया मार्ग प्रशस्त करेगा.''





G20 Summit 2023 Delhi Live: रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव दिल्ली पहुंचे

रूसी के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Sergey Lavrov) जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए नई दिल्ली पहुंच गए हैं. बता दें कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शिखर सम्मेलन में शामिल न होने पाने को लेकर भारत सरकार से असमर्थता जताई थी, इसलिए रूस का प्रतिनिधित्व करने के लिए लावरोव को भेजा गया है.





G20 Summit 2023 Delhi Live: ओमान के पीएम और सुल्तान पहुंचे दिल्ली

ओमान के प्रधानमंत्री और सुल्तान हैथम बिन तारिक अल सईद (Haitham bin Tariq Al Said) जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं. केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने उनका स्वागत किया.



G20 Summit 2023 Delhi Live: दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा पहुंचे दिल्ली

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गए है. दिल्ली पहुंचने पर हवाईअड्डे पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया.





G20 Summit 2023 Delhi Live: जी-20 में अफ्रीकी संघ को शामिल करने पर अमिताभ कांत ने ये कहा

G20 में अफीकी संघ को शामिल करने पर जी-20 शेरपा अमिताभ कांत ने कहा, ''प्रधानमंत्री जो ग्लोबल साउथ में बहुत विश्वास रखते हैं, उन्होंने सभी नेताओं को लिखा था और बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है और औपचारिक रूप से यह शिखर सम्मेलन से पहले आएगा.''

G20 Summit 2023 Delhi Live: टेक्नोलॉजी पर विशेष जोर

G20 के मुख्य समन्वयक हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा, ''टेक्नोलॉजी पर विशेष जोर दिया जाएगा, विशेष रूप से वह टेक्नोलॉजी जो डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे से जुड़ी हो. इस संदर्भ में, हमने मीडिया सेंटर में कुछ प्रदर्शनियां आयोजित की हैं. हमारे पास भारतीय रिजर्व बैंक इनोवेशन हब है जो फिर से मीडिया सेंटर में है. यह इनोवेशन हब उन फिनटेक प्रौद्योगिकियों को प्रदर्शित करेगा जिन्हें अभी तक सार्वजनिक डोमेन में पेश नहीं किया गया है. ये अभी भी पायलट चरण में हैं. उनमें से एक केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा है, जिसके माध्यम से यहां तक कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया के लोग, जिनके पास भारत में बैंक खाता नहीं है, वे अपने मोबाइल वॉलेट में कुछ पैसे प्राप्त कर सकेंगे और उत्पादों को खरीदने के लिए डिजिटल रूप से इसका उपयोग कर सकेंगे.'' 

G20 Summit 2023 Delhi Live: जी-20 के मुख्य समन्वयक हर्षवर्धन श्रृंगला ने ये कहा

जी-20 के मुख्य समन्वयक हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा, ''हमारे जी20 प्रेसीडेंसी के दौरान 125 से ज्यादा राष्ट्रीयताओं से कुल 100,000 आगंतुक आए होंगे और उनमें से कई लोगों के लिए यह एक नए भारत की खोज रही है. जी20 की प्रेसिडेंसी से हमारे देश और हमारे नागरिकों को आर्थिक लाभ पहुंचाएगी...''

G20 Summit 2023 Delhi Live: अजय सेठ बोले- जी-20 का फोकस वैश्विक चर्चा के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना है

वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव अजय सेठ ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की जी 20 की अध्यक्षता का फोकस और दृष्टिकोण वैश्विक चर्चा के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना है जो लोगों के जीवन में बदलाव ला सकते हैं."

G20 Summit 2023 Delhi Live: 'भारत के 60 शहरों में जी-20 आयोजित हुआ'

जी-20 शेरपा अमिताभ कांत ने कहा, ''इस सम्मेलन में 29 विशेष आमंत्रित देशों और 11 अंतराष्ट्रीय संस्थाओं ने हिस्सा लिया है. हमने इस अवसर का उपयोग करते हुए बैठकों को भारत के 60 शहरों और केंद्र शासित प्रदेशों में आयोजित किया... जब G20 दूसरे देशों में आयोजित हुआ तो वह देश के अधिकतम 2 शहरों में आयोजित होता था लेकिन भारत ने इसे 60 शहरों में आयोजित किया.''

G20 Summit 2023 Delhi Live: दूसरी प्रमुख प्राथमिकता सतत विकास लक्ष्यों को गति देना- अमिताभ कांत

भारत के जी 20 अध्यक्ष पद के लिए प्रमुख प्राथमिकताओं के बारे में G20 शेरपा अमिताभ कांत ने कहा, "हमारे लिए दूसरी प्रमुख प्राथमिकता सतत विकास लक्ष्यों को गति देना था क्योंकि 169 एसडीजी में से केवल 12 ही पटरी पर हैं और हम तय समय से काफी पीछे हैं. हम 2030 एक्शन पॉइंट के मध्य में हैं, लेकिन हम बहुत पीछे हैं, इसलिए एसडीजी में तेजी लाना, सीखने के परिणामों में सुधार, स्वस्थ परिणाम, पोषण- ये सभी भारत की अध्यक्षता के लिए बहुत महत्वपूर्ण थे."

G20 Summit 2023 Delhi Live: जी-20 शेरपा अमिताभ कांत बोले- पीएम के दृष्टिकोण पर खरे उतरे हैं

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जी-20 शेरपा अमिताभ कांत ने कहा, ''जब भारत ने बाली में जी 20 की अध्यक्षता संभाली, तो हम दुनियाभर में धीमी वृद्धि और उत्पादकता के सिनेरियो के बीच में थे. भारत ने महसूस किया कि हमें अपनी अध्यक्षता की शुरुआत 'वसुधैव कुटुंबकम'-दुनिया एक परिवार है' की थीम के साथ करनी चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि भारत की अध्यक्षता समावेशी, निर्णायक, महत्वाकांक्षी और कार्य-उन्मुख होनी चाहिए. हम अपनी अध्यक्षता के दौरान समावेशी, महत्वाकांक्षी, कार्य-उन्मुख और बहुत निर्णायक होने के उनके दृष्टिकोण पर खरे उतरे हैं.''

G20 Summit 2023 Delhi Live: जी-20 पर प्रेस कॉन्फ्रेंस

दिल्ली स्थित भारत मंडपम में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता और अन्य अधिकारियों की ओर से जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की जा रही है, जिसमें विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची, विदेश सचिन विनय क्वात्रा, जी-20 शेरपा अमिताभ कांत, डीईए सचिव अजय सेठ, जी-20 चीफ कोर्डिनेटर हर्षवर्धन शृंगला शामिल हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि कल सुबह से हम जी-20 शिखर सम्मेलन की गतिविधियों में होंगे, जिसकी मेजबानी पीएम मोदी की ओर से की जाएगी.

G20 Summit 2023 Delhi Live: जापान के पीएम फुमियो किशिदा दिल्ली पहुंचे

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे. 





G20 Summit 2023 Delhi Live: ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक दिल्ली पहुंचे

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे. उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण तथा पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने उनका स्वागत किया. 





G20 Summit 2023 Delhi Live: जी-20 के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर क्या बोलीं दिल्ली पुलिस पीआरओ सुमन नलवा

जी-20 के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर दिल्ली पुलिस पीआरओ सुमन नलवा का कहना है, "उचित व्यवस्थाएं की गई हैं. राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मीडिया यहां है. हमारे शेरपा का उद्घाटन भाषण भी आज निर्धारित है, इसलिए व्यवस्थाएं की गई हैं. हमने मीडिया को अलग-अलग रखा है ताकि वे अपना सेट-अप बना सकें. मीडिया सेंटर 24/7 खुला रहेगा और हम भी 24/7 तैनात रहेंगे."





Delhi G20 Summit 2023 Live: बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना दिल्ली पहुंचीं, दर्शना जरदोश ने किया स्वागत

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचीं. रेलवे और कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने उनका स्वागत किया. 





G20 Summit 2023 Delhi Live: 'पीएम मोदी पूरे विश्व का नेतृत्व कर रहे हैं', जी-20 समिट पर बोले शिवराज सिंह

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "ये भारत के लिए बेहद गौरव का क्षण है. आज पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत जी20 की अध्यक्षता कर रहा है. इस अवसर पर मैं सभी देश प्रमुखों और अतिथियों का हृदय से स्वागत करता हूं. पूरा विश्व एक परिवार है और यही जी 20 की थीम भी है. आज मुझे यह कहते हुए बेहद खुशी और गर्व हो रहा है कि आज पीएम मोदी पूरे विश्व का नेतृत्व कर रहे हैं."





Delhi G20 Summit 2023 Live: 'पुतिन और जिनपिंग की गैरमौजूदगी का कोई असर नहीं होगा', जी-20 समिट से पहले बोले जर्मन राजदूत

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग जी-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए भारत नहीं आ रहे हैं. इसको लेकर जर्मनी के राजदूत का कहना है कि उनके न आने से इस समिट पर कोई असर देखने को नहीं मिलेगा. 

G20 Summit 2023 Delhi Live: 'विदेशी मेहमानों को दिखाएंगे देसी कल्चर', जी-20 समिट पर बोलीं मीनाक्षी लेखी

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, "9 सितंबर को वे (जी 20 नेताओं के पति / पत्नी) भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान का दौरा करेंगे. वे कुछ महिला किसानों से मिलेंगे और कुछ शीर्ष प्रयोगशालाएं भी देखेंगे. उनका पहला अनुभव हमारे पारंपरिक आहार बाजरे के बारे में भी होगा. दूसरे भाग में, 'रूट्स टू रूट्स' नामक एक प्रदर्शनी होगी जहां हम दुनिया के सबसे पुराने रथ का प्रदर्शन करेंगे."





Delhi G20 Summit 2023 Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम को तीन द्विपक्षीय बैठकें करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम मॉरीशस के पीएम प्रविंद कुमार जुगनौथ, बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के साथ तीन द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. 





G20 Summit 2023 Delhi Live: डीआरडीओ ने प्रगति मैदान में लगाया ऑप्टिकल टारगेट लोकेटर, आसानी से लगा लेता है स्नाइपर्स का पता

डीआरडीओ अधिकारी ने कहा कि डीआरडीओ से विकसित ऑप्टिकल टारगेट लोकेटर को प्रगति मैदान में जी 20 शिखर सम्मेलन स्थल पर तैनात किया गया है. यह स्नाइपर्स का पता लगाकर वीआईपी क्षेत्रों को साफ करने में मदद कर सकता है. 





Delhi G20 Summit 2023 Live: अफ्रीक्री संघ के अध्यक्ष दिल्ली पहुंचे, रावसाहेब पाटिल दानवे ने किया स्वागत

कोमोरोस के राष्ट्रपति और अफ्रीकी संघ (एयू) के अध्यक्ष अजाली असौमानी जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे. रेलवे, कोयला और खान राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने उनका स्वागत किया. 





G20 Summit 2023 Delhi Live: 'हमने अपनी संस्कृति और विकास दोनों दिखाए हैं', जी-20 समिट पर बोले केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा, ''ये (जी 20) देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. सरकार ही इसका नेतृत्व कर रही है. कल रात जी 20 का उत्सव शुरू हुआ. पीएम मोदी की ओर से दिया गया एजेंडा G20 का अब तक का सबसे आदर्श उदाहरण है. दूसरी बात जो मुझे लगती है वो ये कि 60 जगहों पर 70 से ज्यादा बैठकें हो चुकी हैं. इसमें हमने उन्हें अपनी संस्कृति और विकास दोनों दिखाया है. अगर हम उन्हें मंदिर ले गए हैं तो हम उन्हें सिलिकॉन वैली भी ले गए हैं और उन्हें चंद्रयान 3 की सफलता भी दिखाई है. तीसरी बात यह है कि अब जिस ग्लोबल साउथ को नजरअंदाज किया गया है, आज वह चर्चा के केंद्र में है."





Delhi G20 Summit 2023 Live: भारत मंडपम में जी-20 देशों को दिखेगा देश का तकनीकी कौशल

जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान भारत को प्रदर्शित करने के लिए भारत मंडपम में विभिन्न प्रदर्शनियां लगाई जा रही हैं जिसमें देश का तकनीकी कौशल और नवीनता देखने को मिलेगा. भारत मंडपम एक यूनीक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट - 'कल्चर कॉरिडोर - जी20 डिजिटल म्यूजियम' का प्रदर्शन करेगा. प्रतिनिधियों को यूपीआई वन वर्ल्ड में शामिल किया जाएगा, उनके बटुए में 2000 रुपये पहले से जमा कर दिए जाएंगे, जिसका वे अपनी इच्छानुसार उपयोग कर सकते हैं. RBI G20 शिखर सम्मेलन में अत्याधुनिक वित्तीय तकनीकों का प्रदर्शन करेगा, जो वित्तीय परिदृश्य में क्रांति लाने की उनकी क्षमता को प्रदर्शित करेगा. 





G20 Summit 2023 Delhi Live: 'रूस विकासशील देशों के खिलाफ मिसाइल दाग रहा', व्लादिमीर पुतिन के जी-20 समिट में न आने पर बोले चार्ल्स मिशेल

भारत में होने वाली जी-20 समिट में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शामिल नहीं हो रहे हैं. इसको लेकर यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल ने कहा, "यह जी 20 बैठक रूसी व्यवहार के बारे में स्पष्टता लाने का एक और अवसर है. यूक्रेन के खिलाफ युद्ध शुरू करके और काला सागर को युद्धक्षेत्र में बदलकर, रूस फिर से विकासशील देशों के खिलाफ मिसाइल दाग रहा है."





Delhi G20 Summit 2023 Live: सड़क से लेकर नदी तक जी-20 की सुरक्षा, पुलिस और बीएसएफ के जवान लगा रहे गश्त

जी 20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली के शाहदरा जिले में स्थानीय पुलिस और बीएसएफ के जवान नाव पर गश्त कर रहे हैं.





G20 Summit 2023 Delhi Live: जी-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंची इटली की प्रधानमंत्री

इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचीं, कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने उनका स्वागत किया. 





G20 Summit 2023 Delhi Live: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को नहीं मिला जी-20 डिनर का निमंत्रण

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से आयोजित किए जा रहे जी-20 डिनर के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को आमंत्रित नहीं किया गया है. 

G20 Summit 2023 Delhi Live: जी-20 के डिनर में शामिल नहीं होंगे पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने ट्वीट करके बताया, "मैं स्वास्थ्य कारणों से 09 सितंबर 2023 को भारत की माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी की ओर से आयोजित जी20 रात्रिभोज में शामिल नहीं हो पाऊंगा. मैंने पहले ही सरकार को इस बारे में सूचित कर दिया है. मैं जी20 शिखर सम्मेलन की शानदार सफलता की कामना करता हूं."





G20 Summit 2023 Delhi Live: 'भारत-अमेरिका संबंधों को आगे बढ़ाना होगी प्राथमिकता', बोलीं यूएस ट्रेजरी सचिव जेनेट एल. येलेन

अमेरिकी ट्रेजरी सचिव जेनेट एल. येलेन ने कहा, "हमें उम्मीद है कि हम वैश्विक कृषि और खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम का समर्थन करने जैसे अपने प्रयासों को आगे बढ़ाएंगे. इस सप्ताह अमेरिका-भारत संबंधों को आगे बढ़ाना प्राथमिकता रहेगी. हम भारत के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों को अत्यधिक महत्व देते हैं. हमने जून में अमेरिका में पीएम मोदी का भी स्वागत किया. संयुक्त राज्य अमेरिका एशिया के बाहर सबसे बड़े भारतीय प्रवासियों का घर है और भारत का सबसे बड़ा निर्यात बाजार है."


 





Delhi G20 Summit 2023 Live: पीएम मोदी विश्व के नेताओं के साथ करेंगे 15 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व नेताओं के साथ 15 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. 8 सितंबर को पीएम मॉरीशस, बांग्लादेशी और अमेरिका के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.
9 सितंबर को जी20 बैठकों के अलावा पीएम यूके, जापान, जर्मनी और इटली के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे और 10 सितंबर को पीएम फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ वर्किंग लंच मीटिंग करेंगे. वह कनाडा के साथ एक अलग बैठक करेंगे और कोमोरोस, तुर्किये, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, ईयू/ईसी, ब्राजील और नाइजीरिया के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. ये जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से दी. 





G20 Summit 2023 Delhi Live: दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, कर रही सुरक्षा जांच

राष्ट्रीय राजधानी में 9 से 10 सितंबर तक होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस की सुरक्षा जांच लगातार चल रही है. 





Delhi G20 Summit 2023 Live: जी-20 के डिनर में पूर्व प्रधानमंत्रियों को भी किया गया आमंत्रित

जी-20 समिट के रात्रिभोज के लिए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और एचडी देवगौड़ा को भी निमंत्रण भेजा गया है. 

G20 Summit 2023 Delhi Live: भारतीय वायुसेना ने रोकी त्रिशूल एक्सरसाइज, जी-20 की सुरक्षा में लगाए फाइटर जेट्स

भारतीय वायु सेना ने चीन-पाकिस्तान बॉर्डर पर चल रही त्रिशूल एक्सरसाइज को रोक दिया है. एक्सरसाइज में शामिल राफेल, सुखोई, मिग, मिराज और चिनूक जैसे फाइटर जेट‌्स को G20 समिट की सुरक्षा में तैनात कर दिया गया है. 

G20 Summit 2023 Delhi Live: मेहमानों को परोसा जाएगा लैब टेस्टेड फूड

दिल्ली सरकार के खाद्य सुरक्षा विभाग ने ये सुनिश्चित करने के लिए अपने अधिकारियों को तैनात किया है कि जी20 के गणमान्य व्यक्तियों और प्रतिनिधियों को शहर के होटलों में स्वच्छ रूप से पकाया हुआ खाना परोसा जाए. 18 खाद्य सुरक्षा अधिकारी नई दिल्ली के 19 पांच सितारा होटलों में इस्तेमाल किए जा रहे कच्चे खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्र कर रहे हैं. लैब टेस्ट कराए बिना कोई भी खाद्य सामग्री रसोई में उपलब्ध नहीं कराई जाएगी और न ही पकाई जाएगी. 

G20 Summit 2023 Delhi Live: अपने होटल पहुंचे अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज दिल्ली के एयरोसिटी के होटल में पहुंचे. 





Delhi G20 Summit 2023 Live: अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज दिल्ली पहुंचे, फग्गन सिंह कुलस्ते ने किया स्वागत

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे. इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने उनका स्वागत किया. 





G20 Summit 2023 Delhi Live: 'हम सही मुद्दों पर विचार कर रहे हैं', बोले पूर्व शेरपा मोंटेक सिंह अहलूवालिया

जी20 शिखर सम्मेलन पर पूर्व शेरपा मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि हमारे पास एक अच्छा जी20 होगा. ये एक कठिन स्थिति है, क्योंकि पहली बार, वैश्विक घटनाएं हो रही हैं जिन पर देश वास्तव में सहमत नहीं हैं लेकिन जिन अन्य मुद्दों पर चर्चा हो रही है वे बहुत प्रासंगिक हैं. मुझे निश्चित रूप से लगता है कि हम सही मुद्दों पर विचार कर रहे हैं. जी20 आम सहमति की व्यापक भावना पैदा करने के लिए एक मंच की तरह है, और फिर अन्य मंचों पर बातचीत होती है."

Delhi G20 Summit 2023 Live: 'भारत के डिजिटल परिवर्तन से सीख लेने की जरूरत', जी-20 समिट पर बोले पंकज खिमजी

जी20 शिखर सम्मेलन में, ओमान शेरपा पंकज खिमजी ने कहा, "भारत और ओमान के बीच संबंध बेहतर होते जा रहे हैं. हमने बहुत सारे विचारों का आदान-प्रदान किया है. हम 5,000 सालों से अधिक समय से सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से और 2,000 सालों से अधिक समय से आर्थिक रूप से एक साथ बंधे हुए हैं. भारत डिजिटल परिवर्तन की दौड़ में अग्रणी प्रतीत होता है और हमें भारत के डिजिटल परिवर्तन की किताब से सीख लेने की जरूरत है."





G20 Summit 2023 Delhi Live: जी-20 समिट के डिनर में पूर्व प्रधानमंत्रियों को किया गया आमंत्रित

G20 समिट के डिनर के लिए पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह और एचडी देवेगौड़ा को भी आमंत्रित किया गया है. 





Delhi G20 Summit 2023 Live: जी-20 के सफल आयोजन के लिए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने की पूजा

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए प्रार्थना की. उन्होंने कहा, "भारत पूरी दुनिया यानी जी20 को भारत की सर्वश्रेष्ठता दिखाने के अपने मिशन पर निकल पड़ा है. ये आरती जी20 की सफलता, भारत की सफलता और पश्चिम बंगाल की सफलता के लिए प्रार्थना करने के लिए की गई."





G20 Summit 2023 Delhi Live: स्पेन के राष्ट्रपति कोरोना पॉजिटिव, जी-20 समिट में नहीं होंगे शामिल

स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज़ ने घोषणा की है कि गुरुवार को उन्होंने कोविड-19 का टेस्ट कराया और वो पॉजिटिव आया है. इसकी वजह से भारत में होने वाली जी-20 समिट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. 

G20 Summit 2023 Delhi Live: जी-20 समिट की सुरक्षा जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 9 से 10 सितंबर तक होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस अपनी सुरक्षा जांच कर रही है. गुरुवार रात को भी पुलिस ने वाहनों की चेकिंग की. 





Delhi G20 Summit 2023 Live: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन दिल्ली के लिए रवाना

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन 9 से 10 सितंबर तक दिल्ली में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत के लिए रवाना हो गए हैं. 





बैकग्राउंड

Delhi G20 Summit 2023 Live: देश में 9 और 10 सितंबर को होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और धीरे-धीरे अतिथियों का आगमन होने लगा है. कुछ मेहमान गुरुवार (07 सितंबर) को पहुंचे तो कुछ आज शुक्रवार (08 सिंतबर) को पहुंच जाएंगे. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यक्रम के बारे में व्हाइट हाउस ने जानकारी शेयर करते हुए कहा कि वो शुक्रवार, 8 सिंतबर 2023 को करीब 7 बजे नई दिल्ली पहुंच रहे हैं.


इस समिट में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग शामिल नहीं हो रहे हैं. उनकी जगह पर रूस और चीन अपने प्रतिनिधि भेज रहा है. शिखर सम्मेलन में जो बड़े नेता शामिल हो रहे हैं उनमें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज, जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा के अलावा अन्य देशों के नेता शामिल हैं.


मेहमानों की अगर बात की जाए तो नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवीण कुमार जगन्नाथ भारत पहुंच चुके हैं. इसके अलावा आज 8 सितंबर 2023 को इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी सुबह 8.50 बजे, द.अफ्रीका के राष्ट्रपति रामफोसा सुबह 11.45, बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना दोपहर 12.30 बजे, ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक दोपहर 1.40 बजे, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा दोपहर 2.15 बजे दिल्ली पहुंचेंगे, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान शाम 4.50 बजे, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज शाम 6.15 बजे, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन शाम 6.55 बजे, कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो शाम 7 बजे, चीन के PM ली कियांग शाम 7.45 बजे, UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान रात 8 बजे, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इंसियो लूला डा सिल्वा रात 8.45 बजे, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो रात 9.15 बजे और तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोगन रात 10.15 बजे दिल्ली पहुंचेंगे.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम को आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेकर इंडोनेशिया से वापस दिल्ली लौट आए. जिसके बाद जी-20 के मुद्दे पर काउंसिल ऑफ मिनिस्टर की मीटिंग हुई. ये बैठक सुषमा स्वराज भवन में हुई जिसमें पीएम मोदी ने जी-20 समिट की तैयारियों की समीक्षा की. 


वहीं, समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, नई दिल्ली जिले में शुक्रवार सुबह से ही कड़ी सुरक्षा घेरे में आ गया है और ट्रैफिक को लेकर कई प्रतिबंध लागू हो गए क्योंकि इसी क्षेत्र में जी-20 सम्मेलन का आयोजन हो रहा है और इसमें भाग लेने वाले कई विदेशी प्रतिनिधि इसी क्षेत्र के होटलों मे रुके हैं.


अधिकारियों ने बताया कि नई दिल्ली जिले में वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित किया जाएगा क्योंकि जी20 शिखर सम्मेलन के कारण इस क्षेत्र को शुक्रवार सुबह पांच बजे से रविवार रात 11.59 बजे तक विनियमित क्षेत्र-प्रथम माना जाएगा. पुलिस ने बताया कि एम्बुलेंस की आवाजाही की अनुमति होगी और क्षेत्र के स्थानीय निवासियों और वहां ठहराए गए पर्यटकों को उचित पहचान पत्र दिखाने के बाद आने-जाने की अनुमति दी जाएगी.


इसके अलावा, दिल्ली पुलिस अपने कंट्रोल रूम से पांच हजार सीसीटीवी कैमरों के नेटवर्क के जरिए जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान शहर और इसकी सड़कों पर कड़ी नजर रखेगी. अधिकारियों ने गुरुवार को ये जानकारी दी. पुलिस के अनुसार नियंत्रण कक्ष को सीसीटीवी कैमरों की जिलेवार फुटेज मिल रही हैं. उसने कहा कि दो टीम चौबीस घंटे की पाली में फुटेज की निगरानी करेंगी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.