दिल्ली: नामी कंपनी के नकली वाशिंग पाउडर, शैंपू बेचने वाले गिरोह का भंडफोड़, भारी मात्रा में फर्जी प्रोडक्ट्स बरामद
दिल्ली पुलिस ने नामी कंपनियों के नकली रैपर बनाकर बेचे जा रहे प्रोडक्ट्स के गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने रोहिणी इलाके में छापा मारकर भारी मात्रा में नामी कंपनियों के नकली वाशिंग पाउडर, शैंपू, लिक्विड सॉप, साबुन और फेस क्रीम बरामद किए है. पुलिस के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने सुजीत यादव नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह दूसरी कंपनियों के प्रोडक्ट को नामी-गिरामी कंपनियों की पैकिंग कर के बाजार में बेच देता था. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापा मारकर भारी मात्रा में सामान बरामद किया है.
नामी कंपनी के मिले करीब 5 हजार खाली रैपर
दिल्ली पुलिस के मुताबिक सुधीर यादव के गोडाउन से उन्होंने 651 पैकेट टाइड सर्फ, 8401 आउट हेड एंड शोल्डर शैंपू, 4921 पैकेट सर्फ एक्सेल, 41 बोतल विम लिक्विड, 41 पाउच फेयर एंड लवली क्रीम, तो वहीं 20 नकली डव साबुन भी बरामद किए हैं. इतना ही नहीं पुलिस ने हार्पिक की 447 बोतल, और लीजोल की 160 बोतल बरामद की है. पुलिस के मुताबिक आरोपी के पास से नामी-गिरामी कंपनी के 5000 खाली रैपर भी बरामद हुए है.
दिल्ली की रोशनारा रोड इलाके से नकली पेस्टीसाइड भी बरामद
दिल्ली की सब्जी मंडी थाना पुलिस ने भी सूचना मिलने के बाद रोशन आरा रोड इलाके के एक गोडाउन से भारी मात्रा में नकली पेस्टिसाइड बरामद की है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी नामी कंपनियों कि नकली पेस्टिसाइड बाजार में बेच रहा था. इससे पहले बाहरी जिला की पुलिस ने छापा मारकर एक ऐसी ही फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था. जहां पर नकली पेस्टिसाइड बनाए जा रहे थे. इस फैक्टिरी के पकड़ में आने के बाद ही पुलिस ने रोशन आरा रोड इलाके पर भी छापेमारी की थी.
यह भी पढ़ें.
ओम प्रकाश राजभर ने की अखिलेश यादव और मायावती की तारीफ, CM योगी को लेकर कही ये बात