नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लाजपत नगर बस स्टैंड इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. एसी बनाने वाली एक जापानी कंपनी डायकिन ने लाजपत नगर के एक बस स्टैंड को एयर कंडीशंड बना दिया है.
लाजपत नगर रिंग रोड पर बने बस स्टैंड को प्लास्टिक की मदद से पूरा कवर किया गया है और अंदर एसी लगा दिया गया है. बस का इंतजार करने के दौरान लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है.
दरअसल डायकिन कंपनी ने अपने एसी प्रोडेक्ट के विज्ञापन का ये अनूठा तरीका निकाला है. सोशल मीडिया पर इस बस स्टैंड की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. बस स्टैंड के टॉप पर कंपनी का प्रचार पोस्टर भी दिख रहा है.