'वायरल दुल्हन' ने कहा- दूल्हे ही सारी मस्ती क्यों करें?
नई दिल्ली: हाल ही में यूट्युब पर एक दुल्हन का वेडिंग डांस वायरल हो गया था. इस वीडियो को युट्यूब पर 70 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और इसमें दिखने वाली दुल्हन सेलीब्रेटी बन चुकी हैं. वायरल वीडियो की ‘वायरल दुल्हन’ अमीषा भारद्वाज कहती हैं, ''केवल दूल्हे ही सारी मस्ती क्यों करें?''
अपने वेडिंग वीडियो में अमीषा ने पॉप सिंगर सिया के गाने 'चीप थ्रिल्स' पर डांस किया और वीडियो में उनके दोस्तों ने भी बखूबी साथ दिया. वेडिंग वीडियो के वायरल होने पर अमीषा ने कहा, ''मैंने कभी नहीं सोचा था कि लोग इसे इतना ज्यादा पसंद करेंगे.'' अमीषा कहती हैं, "मुझे लगता है कि मेरी वीडियो इस पारंपरिक सोच से अलग है, जिसमें भारतीय दुल्हनों को शर्म और हया की मूर्ति माना जाता है, वह डांस नहीं कर सकती है. जिस तरह के कपड़े मैं पहने हैं, वैसे कपड़े नहीं पहन सकती हैं.''
अमीषा के अनुसार भारतीय दुल्हन के बारे में सोच सदियों से चली आ रही है कि दुल्हन हंसे नहीं और जब विदा हो तो रोए. लेकिन आज दुल्हन अपनी कहानी खुद लिख रही हैं. दो मिनट और चौंतीस सेकेंड के इस वीडियो को थाइलैंड के हुआ हीन में शूट किया गया था. हथेली पर मेंहदी और हाथों में चुड़ियां पहने शादी के लिए सज रही ‘मॉर्डन दुल्हन’ के इस वीडियो को लोग ने खूब पसंद किया. इस वीडियो को यू-ट्युब पर चार मई को अपलोड किया गया था.
यहां देखें वीडियो;