Kanjhawala Case: निधि के बारे में नहीं जानता था अंजलि का परिवार, मौसी बोली- घर में कभी नहीं हुआ उसका जिक्र
Delhi Anjali Accident: अंजलि की मौसी ने कहा, "हमारी बच्ची के साथ जो कुछ हुआ है सब प्लानिंग है. 13 किमी बॉडी घसीटने का क्या मतलब था?"
![Kanjhawala Case: निधि के बारे में नहीं जानता था अंजलि का परिवार, मौसी बोली- घर में कभी नहीं हुआ उसका जिक्र Delhi Girl Dragged Case Anjali family did not know about Nidhi Kanjhawala Case: निधि के बारे में नहीं जानता था अंजलि का परिवार, मौसी बोली- घर में कभी नहीं हुआ उसका जिक्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/07/33f1887a551fccf1b03dfc64360885241673101764151607_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Girl Dragged Case: दिल्ली के कंझावला कांड की इकलौती चश्मदीद निधि के बारे में मृतका अंजलि का परिवार नहीं जानता था. अंजलि की मौसी ने बताया कि अंजलि ने निधि के बारे में घर में किसी को नहीं बताया था. उन्होंने कहा, "निधि अंजलि की दोस्त थी इसका कभी जिक्र नहीं हुआ था. निधि की ड्रग्स के मामले की जानकारी भी हमें नहीं थी."
उन्होंने कहा, "घर में कभी भी इस विषय की कोई चर्चा नहीं हुई." उन्होंने अंजलि के शराब नहीं पीने का दावा किया. परिवार को अंजलि और निधि के बीच हुई लड़ाई की भी कोई जानकारी नहीं है. मौसी ने कहा, "हमारी अंजलि ने कभी ड्रिंक नहीं ली और ना ही पोस्टमॉर्टम में आया. अंदर किस बात पर लड़ाई हो रही थी, हमें ये नहीं पता."
'प्लानिंग के साथ हत्या की गई'
इससे पहले हुए एक्सीडेंट को लेकर अंजलि की मौसी ने कहा, "पहले एक एक्सीडेंट हुआ था लेकिन उसमें ऐसा कुछ नहीं था. पंजाबी बाघ में एक्सीडेंट हुआ था. करीब 2 महीने बेड रेस्ट पर थी. वो ठीक हो गई थी." इस बार हुए एक्सीडेंट को उन्होंने हत्या बताया और आरोपियों के फांसी की मांग की. उन्होंने कहा, "हमारी बच्ची के साथ जो कुछ हुआ है सब प्लानिंग है. 13 किमी बॉडी घसीटने का क्या मतलब था? एक पन्नी भी फस्ती है तो पता चल जाता है फिर वो तो बॉडी थी 45 किलो की."
आरोपियों की फांसी की मांग की
अंजलि की मौसी ने कहा, "नवीन और निधि से हमें कोई लेना-देना नहीं है. हमें इन्साफ चाहिए. अरोपियों को फांसी की सजा होना चाहिए." अंजलि से रेप को लेकर उन्होंने कहा, "जब बॉडी का आधे से ज्यादा पार्ट ही नहीं बचा तो रेप का क्या पता चलेगा? अंजलि वेडिंग वगैरह में काम करती थी. रोज 12 बजे रात तक घर आ जाती थी."
CCTV फुटेज में दिखा एक लड़का
एबीपी न्यूज को कंझावला केस में दो नए सीसीटीवी फुटेज मिले थे. फुटेज 31 दिसंबर यानी हादसे की रात के हैं. सीसीटीवी फुटेज में अंजलि और उसकी सहेली निधि दोनों नजर आ रही हैं. साथ में एक लड़का भी दिख रहा था. इस सीसीटीवी फुटेज में एक स्कूटी पर तीन लोग आते हैं. इसमें निधि, अंजलि और उनके साथ एक लड़का भी है, जो स्कूटी चला रहा है. पहला सीसीटीवी फुटेज 31 दिसम्बर की शाम 7 बजकर 7 मिनट का है. दूसरा वीडियो सिर्फ तीन मिनट के बाद का है.
ये भी पढ़ें-कंझावला मामले में सरेंडर करने वाले 7वें आरोपी को मिली जमानत, दिल्ली पुलिस ने की थी सजा की मांग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)