Delhi Girl Dragged Case: दिल्ली के कंझावला कांड को लेकर पुलिस ने जांच तेज कर दी है. मामले में अब पुलिस ने पांचों आरोपियों के ब्लड सैंपल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) में जांच के लिए भेज दिए हैं. इससे पता लगाया जाएगा कि क्या वह इस हादसे के दौरान शराब के नशे में थे. एफआईआर में कहा गया है कि केवल दो आरोपी दीपक और अमित नशे में थे. 


बता दें कि गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों की पहचान दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्ण (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल (27) के रूप में हुई है. दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार (02 जनवरी) को सभी आरोपियों को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. हालांकि, पुलिस ने आगे की जांच के लिए आरोपियों को पांच दिन हिरासत में भेजने की मांग की थी. 


गाड़ी में चल रही थी शराब पार्टी!


अभी तक की पूछताछ में इन आरोपियों ने कई राज उगले हैं. सूत्रों के मुताबिक हादसे के दौरान आरोपियों ने करीब ढाई बोतल शराब पी थी. गाड़ी में ही चली न्यू ईयर की शराब पार्टी के बाद सभी लोग मनोज मित्तल को घर छोड़ने जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ. स्कूटी से टक्कर के बाद गाड़ी को बैक करते समय ही लड़की गाड़ी में फंस गई थी. आरोपियों ने अपने बयान में कहा है कि उन्होंने हादसा होने के बाद जिससे गाड़ी ली थी उसे वापस कर दी थी. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के बयान की जांच की जा रही है. 


रेप के एंगल से जांच की मांग 


हादसे में मारी गई 23 साल की लड़की की मां ने आरोप लगाया है कि इस हादसे से पहले उसकी बेटी के साथ रेप भी किया गया था. उन्होंने पुलिस ने मांग की है कि इस मामले की जांच गंभीरता से की जाए. इसके  बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी पुलिस को पत्र लिखकर मामले की जल्दी और सही तरीके से जांच करने की मांग उठाई है. उन्होंने पीड़िता का पोस्टमार्टम कराने की मांग की है. 


वहीं विशेष पुलिस आयुक्त सागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों के खिलाफ नए आरोप जोड़े जा सकते हैं. हुड्डा ने कहा कि आरोपियों को घटना स्थल पर ले जाया जाएग जिससे मामले की तह तक जाने में मदद मिलेगी. 


देशभर के लोगों में उबाल 


दरअसल, दिल्ली के कंझावला में 31 दिसंबर और 1 जनवरी की दरमियानी रात को स्कूटी सवार एक युवती को कार से टक्कर मारी गई थी. हादसे के बाद भी कार सवार युवकों ने अपना वाहन नहीं रोका और कार में फंसी युवती को कई किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गए. इस हादसे में युवती की मौत हो गई. हादसे के बाद से देशभर के लोगों में उबाल है. 


ये भी पढ़ें: 


कंझावला कांड: जिससे युवती को घसीटा, आरोपियों ने वो किराए पर ली थी कार