Delhi Girl Dragged Case: दिल्ली के कंझावला (Kanjhawala) में युवती की मौत के मामले का सीसीटीवी (CCTV) फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी में लड़की कार में फंसी हुई नजर आ रही है. जब कार युवती को घसीटते हुए सड़क से गुजर रही थी तो सीसीटीवी में कैद हो गई. ये सीसीटीवी फुटेज रविवार (1 जनवरी) की सुबह 3 बजकर 28 मिनट का है. इस वीडियो में कार के नीचे कुछ फंसा हुआ नजर आ रहा है और बताया जा रहा है कि कार के नीचे युवती ही फंसी दिख रही है.


इस वीडियो में कार की स्पीड भी ज्यादा नहीं लग रही है. एबीपी न्यूज़ से चश्मदीद ने भी ये दावा किया था कि कार ज्यादा तेज नहीं चल रही थी. इस हादसे में युवती की मौत हो गई है और पुलिस ने कार में सवार सभी पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. 


युवती को कार से घसीटा


गौरतलब है कि दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में रविवार (1 जनवरी) को एक चौंकाने वाली घटना में 20 वर्षीय युवती की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी और उसको कई किलोमीटर तक घसीटते ले गए. पुलिस ने ये जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मारुति बलेनो में यात्रा कर रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने भी मामले में पुलिस को नोटिस जारी किया है. 



पुलिस ने क्या कहा?


पुलिस के अनुसार कंझावला थाने (रोहिणी जिला) में सुबह तीन बजकर 24 मिनट पर सूचना मिली कि कुतुबगढ़ इलाके की ओर जा रही एक कार से एक शव बंधा हुआ है. उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मंगोलपुरी के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस उपायुक्त (बाहरी) हरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पीड़िता का पैर कार के एक पहिये में फंस गया और उसे करीब चार किलोमीटर तक घसीटा गया. 


परिवार ने कहा ये सिर्फ हादसा नहीं


मामले में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 279 (तेजी से गाड़ी चलाना) और 304-ए (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है. दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्ण (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कहा कि कार चालक शराब के नशे में था या नहीं, इसकी जांच के लिए उसके खून के नमूने को संरक्षित कर लिया गया है. पीड़िता विवाह और अन्य कार्यों में पार्ट टाइम काम करती थी. उन्होंने बताया कि जब यह घटना हुई, तब वह ऐसे ही एक समारोह से घर लौट रही थी. मृतका के परिजनों को संदेह है कि यह एक हादसा नहीं है और परिवार वाले रेप की आशंका जता रहे हैं.  


ये भी पढ़ें- 


Delhi: कार सवार लड़कों ने लड़की को घसीटा, मां का दावा- 'बेटी से रेप के बाद की गई हत्या, एक्सीडेंट दिखाने की कोशिश'