Delhi Kanjhawala Case: अंजलि के साथ उस रात क्या हुआ? होटल में मौजूदगी से लेकर एक्सिडेंट तक...पीड़िता के साथ रही लड़की ने सुनाई पूरी कहानी
Delhi Girl Dragged Case: दिल्ली के कंझावला केस में जान गंवाने वाली अंजलि के साथ स्कूटी पर मौजूद लड़की ने नया खुलासा किया है.
Delhi Kanjhawala Case: कंझावला केस में जान गंवाने वाली अंजलि के साथ स्कूटी पर आखिर बार मौजूद लड़की ने उस रात की पूरी कहानी सुनाई कि क्या-क्या हुआ था? आखिर अंजलि से उसकी क्यों लड़ाई हुई. वो क्यों पुलिस के पास नहीं गई. ऐसे ही तमाम सवालों के जवाब उसने दिए हैं. वीडियो में भी दिख रहा है कि वो स्कूटी पर अंजलि के पीछे बैठी है.
अंजलि के साथ स्कूटी पर मौजूद उसकी दोस्त से आज तक ने इंटरव्यू किया है. इस सवाल पर कि उस रात क्या हुआ था, अंजलि की दोस्त ने बताया कि गाड़ी सामने से आई और हम स्कूटी पर थे. अंजलि ने भी थोड़ी ड्रिंक की हुई थी. इसके बाद कार ने टक्कर मार दी. अंजलि गाड़ी के नीचे आ गई और मैं बगल में गिर गई. फिर अंजलि फंसने के बाद निकल नहीं पाई और गाड़ी चलाने वालों ने एक दो-बार निकालने की कोशिश की लेकिन इसके बाद वो उसे घसीट कर ले गए.
क्या गाड़ी चलाने वालों को पता था?
अंजलि की दोस्त ने दावों को खारिज करते हुए बताया कि गाड़ी में कोई गाना नहीं चल रहा था. कार चलाने वालों को पता था कि कार के नीचे लड़की फंसी है. इसके बाद भी वो नहीं थमे और अंजलि को घसीटकर ले गए.
पुलिस को क्यों नहीं बताया?
अंजलि की दोस्त ने बताया कि वो हादसे के तुरंत बाद घर चली गई थी. पुलिस को जानकारी नहीं देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अंजलि टॉपलेस हो गई थी और मुझे कुछ ठीक नहीं लगा. मुझे सिर्फ घर जाना ठीक लगा. मैं अपने होश में नहीं थी कि पुलिस के पास जाऊं. मुझे डर भी था कि कही मेरे पर बात ना आ जाए.
क्यों लड़ाई हुई?
अंजलि के साथ स्कूटी पर मौजूद लड़की ने बताया कि वो 31 दिसंबर की रात होटल में उसके सारे दोस्तों के साथ थी. उसने आगे बताया कि उसकी लड़ाई स्कूटी चलाने को लेकर हुई थी. वो अंजलि को स्कूटी चलाने के लिए मना कर रही थी क्योंकि उसने पी हुई थी, लेकिन वो नहीं मानी और हम दोनों के बीच हाथापाई हुई. अंजलि होश में नहीं थी. इसी कारण एक बार तो एक्सीडेंट होने से बचा और वो गुस्से में भी थी कि ब्वॉयफ्रेंड कैसे छोड़ सकता है.