Delhi Girl Dragged Case: कंझावला मर्डर केस (Kanjhawala Murder Case) मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सीपी शालिनी सिंह ने कई स्पॉट का जायजा लिया. शालिनी सिंह ने किशन विहार, कंझावला, कुतुब गढ़ के अलावा दिल्ली और सोनीपत को जोड़ने वाले रास्ते पर भी पूरी दर्दनाक घटना को आला अधिकारियों से समझने की कोशिश की. इस दौरान कुल चार जगहों पर शालिनी ने अधिकारियों से घटना के बारे में जानकारी ली.
शालिनी सिंह की टीम के साथ ठीक उसी तरह की बलेनो गाड़ी भी थी जैसी गाड़ी से इस पूरी घटना को अंजाम दिया गया. इस गाड़ी को किशन विहार से लेकर कुतुब गढ़ तक ले जाया गया और समझा गया कि किस तरह से इस पूरी घटना को अंजाम दिया गया होगा. स्पेशल सीपी शालिनी सिंह ने पूरी घटना को हर एंगल से समझने की कोशिश की. सबसे पहले वो उस जगह पर पहुंची जहां स्कूटी और कार की टक्कर हुई थी.
पुलिस के साथ दिखी बलेनो गाड़ी
शालिनी सिंह के साथ कई आला अधिकारी भी मौजूद रहे. इसके बाद शालिनी सिंह ने कंझावला के जुनाती स्पॉट का भी जायजा लिया, जहां लड़की की बॉडी बरामद हुई थी. यहां पर करीब 15 मिनट का समय गुजारा और पूरी घटना को हर एंगल से समझने की कोशिश की गई. बॉडी बरामद होने वाली जगह पर दिल्ली पुलिस की टीम ठीक उसी तरह की बलेनो गाड़ी भी लेकर आई थी जैसी गाड़ी से इस पूरी घटना को अंजाम दिया गया था. ये गाड़ी शालिनी सिंह की टीम के साथ चल रही थी.
शालिनी गृह मंत्रालय को सौंपेंगी रिपोर्ट
इसके बाद कुतुब गढ़ और दिल्ली से सोनीपत जाने वाले रास्ते पर पुलिस की गाड़ी रुकी. बीते दिन ही गृह मंत्रालय की ओर से शालिनी सिंह के नेतृत्व में कंझावला मामले में टीम गठित की गई है. शालिनी पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपेंगी. इस मामले को लेकर पुलिस अबहर एंगल से जांच कर रही है. पांचों आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है. सभी के ब्लड सैंपल भी एफएसएल भेज दिए गए हैं.