Delhi Girl Dragged Case: दिल्ली के कंझावला इलाके में हुए दर्दनाक हादसे में रेप की पुष्टि नहीं हुई है. सूत्रों के मुताबिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में प्राइवेट पार्ट पर कोई चोट के निशान नहीं हैं. उधर पांचों आरोपी इस वक्त पुलिस कस्टडी में हैं. पुलिस अब ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उस रात को आखिर हुआ क्या था? पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों ने उस रात को काफी शराब पी रखी थी. 


दिल्ली पुलिस के हवाले से एनडीटीवी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि सुल्तानपुरी इलाके में 01 जनवरी को एक महिला को घसीट कर ले जाने वाली कार में सवार पांच लोगों ने रास्ते में कम से कम ढाई बोतल शराब पी थी. पुलिस के मुताबिक पाचों आरोपी नए साल में पार्टी करने के लिए मुरथल के लिए निकले थे. 


सभी ने काफी शराब पी रखी थी


पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी अमित खन्ना अपने दोस्त की गाड़ी लेकर आया और सबने मिलकर प्लान किया कि मुरथल में न्यू ईयर की पार्टी की जाए. हालांकि, मुरथल पर बहुत भीड़ होने के कारण खाना नहीं मिला. जिसके बाद पांचों वापस आ गए. मुरथल जाने और आने के दौरान गाड़ी में शराब का दौर चल रहा था. सभी शराब पी रहे थे. उन्होंने सड़क के किनारे एक भोजनालय में कुछ खाया. 


सड़क पर इधर-उधर घूम रहे थे


रिपोर्ट में कहा गया है कि स्कूटी को टक्कर मारने से पहले वह कार से सड़क पर इधर-उधर घूम रहे थे और पी रहे थे. पुलिस सूत्र ने बताया कि वे इतने नशे में थे कि उन्हें पता ही नहीं चला कि अंजलि सिंह का पैर अगले एक्सल में फंस गया है और उन्हें उनकी कार के नीचे 13 किलोमीटर तक घसीटा जा रहा है. आगे जाकर जब गाड़ी ने यूटर्न लिया तो एक को लड़की का हाथ नजर आया तब गाड़ी रोकी, तभी लड़की नीचे गिर गई. सबने नीचे उतर कर देखा और वहां से फरार हो गए. 


पुलिस ने सहेली का पता लगाया


पुलिस को पता चला कि मरने वाली लड़की स्कूटी पर अकेली नहीं थी. उसके साथ एक सहेली भी थी. हादसे में उसे भी हल्की चोट लगी थी. हादसे के बाद वह मौके से भाग गई क्योंकि वह डर गई थी. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक उस रात मृतका अपने दोस्त के साथ निकली थी. जब स्कूटी और कार की टक्कर हुई तो मृतका कार वाली तरफ गिरी थी. जबकि उसकी दोस्त दूसरी तरफ. एक्सीडेंट के बाद मृतका की दोस्त अपने घर चली गई थी. 


ये भी पढ़ें-Delhi Kanjhawala Accident: पीड़िता का किया गया अंतिम संस्कार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का खुलासा | 10 बड़ी बातें