नई दिल्लीः दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में कानून-व्यवस्था पर चर्चा करने के लिए सोमवार की देर रात उपराज्यपाल अनिल बैजल के आवास के बाहर डेरा डाला. गोपाल राय ने कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र बाबरपुर में हालात तनावपूर्व हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इलाके में पुलिस बल तैनात नहीं है.


राय ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करके कहा, ''मैं बिगड़ती कानून-व्यवस्था के हालात पर चर्चा के लिए उपराज्यपाल के आवास के बाहर पहुंचा हूं. हिंसा में शामिल लोग गोलीबारी कर रहे हैं.''


गोपाल राय ने कहा, ''आप सभी से मैं हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि क्षेत्र के अंदर शांति बनाए रखें. कुछ लोग जानबूझकर हालात को खराब करने केलिए क्षेत्र के अंदर दहशत और तनाव पैदा करना चाहते हैं.''





दिल्ली सरकार के मंत्री ने कहा, ''मैंने अभी-अभी एलजी साहब से बात की है उन्होंने आश्वस्त किया है कि अतिरिक्त पुलिस बल भेजकर शांति व्यवस्था कायम करने की कोशिश की जा रही है. आप सभी से निवेदन है कि आप शांति बनाएं रखें.''


बाद में दिलीप पांडे, संजीव झा, अखिलेश पति त्रिपाठी समेत कई आप विधायक उपराज्यपाल के आवास के बाहर जमा हो गए.


दिल्ली में हिंसा के बाद कई इलाकों में धारा 144 लागू, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के सभी स्कूल आज बंद