(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्लीः कंटेनमेंट जोन छोड़कर आज से शराब की 66 प्राइवेट दुकानें खुलीं, ऑड-ईवन का करना होगा पालन
दिल्ली में शराब की 389 दुकानें हैं, जिनमें से 150 दुकानें शॉपिंग मॉल में हैं. इन दुकानों को फिलहाल इजाजत नहीं मिली है. ये दुकानें सुबह 9 बजे से शाम 6.30 बजे तक खुलेंगी.
कोरोनावायरस के कारण हुए लॉकडाउन में अब दिल्ली में लगातार ढील मिलने लगी है. 3 हफ्ते पहले ही दिल्ली सरकार ने प्रदेश में पहली बार शराब की दुकानें खोलने की शुरुआत की थी और अब राष्ट्रीय राजधानी में शराब की निजी दुकानों को भी दोबारे खोले जाने की इजाजत मिल गई है. हालांकि ये इजाजत सिर्फ 66 दुकानों को ही मिली है. इसके साथ ही सरकार ने साफ किया है कि कंटेनमेंट जोन में मौजूद ऐसी दुकानों को फिलहाल इजाजत नहीं दी जाएगी.
शॉपिंग मॉल में नहीं इजाजत
दिल्ली सरकार ने शनिवार 23 मई को निजी दुकानों को राहत देते हुए ये आदेश दिया. सरकार के मुताबिक सिर्फ 66 दुकानों ने ही फिलहाल सरकारी आदेशों का पालन किया है और सिर्फ उन्हें ही ये इजाजत मिलेगी. ये दुकानें सुबह 9 बजे से शाम 6.30 बजे तक ही चलेंगी.
इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने सभी दुकानों को ऑड-ईवन नियम का पालन करने का भी आदेश दिया है. हालांकि शॉपिंग मॉल में मौजूद शराब की दुकानों को ये इजाजत नहीं मिली है और पूरे मॉल की तरह की ये सभी दुकानें भी बंद रहेंगी.
दिल्ली में 389 निजी दुकानें
पीटीआई के मुताबिक दिल्ली में 863 शराब की दुकानें हैं. इनमें से 475 दुकानें दिल्ली सरकार की 4 अलग-अलग संस्था- दिल्ली स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन, दिल्ली टूरिज्म एंड ट्रांसपोर्ट डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन, दिल्ली स्टेट सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन और दिल्ली कंज्यूमर कोऑपरेटिव होलसेल स्टोर- के अधीन हैं.
वहीं राजधानी में 389 दुकानें निजी शराब मालिकों की हैं. इनमें से भी 150 दुकानें अलग-अलग शॉपिंग मॉल में मौजूद हैं. दिल्ली में 31 मई तक लॉकडाउन के चौथे चरण में भी शॉपिंग मॉल को खोलने की इजाजत नहीं है.
दिल्ली में अभी तक कोरोना संक्रमण के 12,319 मामले आए हैं, जिनमें से 208 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं 5,897 लोग अभी तक ठीक भी हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें