नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल की सरकार ने दिल्ली के सभी स्कूलों में वक्त से पहले ही गर्मी की छुट्टी का एलान कर दिया है. कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है. पहले 11 मई से 30 जून तक गर्मी की छुट्टियां निर्धारित थीं, लेकिन अब ये 20 अप्रैल से नौ जून तक रहेंगी.


शिक्षा निदेशालय ने एक आदेश में कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी की स्थिति के मद्देनजर गर्मी की छुट्टियों का समय बदल दिया गया है और अब यह 20 अप्रैल से नौ जून तक रहेगी.’’


इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में सोमवार रात दस बजे से 26 अप्रैल सुबह पांच बजे तक छह दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए ऐसा करना जरूरी है.


दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के प्रतिदिन करीब 25000 मामले सामने आ रहे हैं. शिक्षा निदेशालय ने कहा, ‘‘सभी विद्यालय प्रमुखों को यह सूचना एसएमसी सदस्यों, सामूहक एसएमएस सुविधा, फोनकॉल और अन्य माध्यमों से शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मियों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों तक पहुंचाने का निर्देश दिया जाता है.’’


दिल्ली सरकार ने कोविड-19 के मामलों में तेज़ वृद्धि के चलते इसी महीने की शुरुआत में स्कूलों को बंद करने और सभी कक्षाओं की भौतिक परीक्षाएं निलंबित कर दी थीं. 


दिल्ली में आज आए 23 हज़ार से ज्यादा केस


दिल्ली में आज कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर 20 हज़ार से ज्यादा आए हैं. पिछले 24 घंटे में 23,686 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. इतने ही समय में 240 मरीजों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अब तक 12,361 मरीजों की मौत हुई है. अब तक 7,87,898 मरीज रिकवर हुए हैं. इस समय 76,887 लोगों का इलाज चल रहा है.


रोज़ाना हो रही बढ़ोतरी


रविवार को 25462 लोग संक्रमित हुए थे और 161 मरीजों की मौत हुई .
शनिवार को 24375 लोग संक्रमित हुए थे और 167 मरीजों की मौत हुई.
शुक्रवार को 19486 लोग संक्रमित हुए थे और 141 मरीजों की मौत हुई.
गुरुवार को 16699 लोग संक्रमित हुए थे और 112 मरीजों की मौत हुई.
बुधवार को 17282 लोग संक्रमित हुए थे और 104 मरीजों की मौत हुई.
मंगलवार को 13468 लोग संक्रमित हुए थे और 81 मरीजों की मौत हुई.


Vaccination Phase 3: 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को लगेगी कोरोना की वैक्सीन