COVID-19: फाइव स्टार होटलों को हॉस्पिटल में बदल रही है दिल्ली सरकार, बुक किए 3 होटल के 170 कमरे
दिल्ली सरकार कोरोना वायरस से पीड़ित होने वाले सरकारी कर्मचारियों और स्वास्थ्यकर्मियों को विशेष ट्रीटमेंट देने जा रही है. इसके लिए उन्होंने दिल्ली के दो फाइव स्टार होटल के 100 कमरे और एक बजट होटल के 70 कमरे बुक करने लिए जिला मजिस्ट्रेट को आदेश दिए हैं. इन होटलों को राजीव गांधी सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल का एक्सटेंशन बताया गया है.
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को राजीव गांधी सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल (आरजीएसएसएच) का दो फाइव स्टार होटल और एक बजट होटल में विस्तार करने का आदेश दिया है. इन होटलों में दिल्ली सरकार, स्वायत्त निकायों, निगमों और स्थानीय निकायों के कोविड 19 से पीड़ित अधिकारी और उनके परिवार के सदस्यों के इलाज किया जाएगा. सीबीडी ग्राउंड के पास फाइव स्टार लीला एम्बिएंस होटल में 50 कमरे और शाहदरा के पार्क प्लाजा होटल में 50 कमरे जबकि विवेक विहार स्थित बजट होटल, होटल जिंजर में 70 कमरों को अस्पताल में बदला गया है.
दिल्ली सरकार द्वारा जारी एक आदेश में शाहदरा जिला मजिस्ट्रेट से कहा गया कि वे होटलों में इन कमरों की मांग करें और उन्हें तुरंत आरजीएसएसएच के सहयोग में लगाएं. सरकार के आदेश में कहा गया है,'आरजीएसएसएच (होटल में विस्तार सहित) और लैबोरेटरी दिल्ली सरकार, स्वायत्त निकायों, निगमों और स्थानीय निकायों के कोविड 19 से पीड़ित अधिकारी और उनके परिवार के सदस्यों के इलाज के लिए है.' सरकार ने अस्पताल के निदेशक को आदेश दिया है कि इन होटलों मं कोविड-19 हेल्थ केयर सुविधाएं पहुंचाएं जिससे कि वह कोरोनावायरस से पीड़ित अधिकारियों का ईलाज कर सके. गंभीर हालात वाले अधिकारी को मुख्य अस्पताल में ही रखा जाएगा.
एक अधिकारी ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव आने वाले सरकारी कर्मचारियों और स्वास्थ्यकर्मियों को इन होटलों में भर्ती में किया जाएगा और अस्पताल की तरह ही इलाज किया जाएगा. आरजीएसएसएच में कोविड-19 का इलाज हो रहा है, जहां दिल्ली सरकार के 118 मरीज भर्ती हैं. हालांकि आरजीएसएसएच की क्षमता 500 मरीजों की है. वहीं आरजीएसएसएच की प्रवक्ता डा. छवि गुप्ता का कहना है कि सिर्फ स्वास्थ्यकर्मी ही नहीं बल्कि सभी वर्गों के अधिकारी और कर्मचारी इन होटलों में भर्ती होंगे. यह कोरोना से जंग जीतने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों और सरकारी कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाएगा.