दिल्ली सरकार ने केंद्र से जुलाई महीने के लिए मांगी वैक्सीन की 45 लाख डोज़, कहा- टीकाकरण के लिए युवा उत्साहित
आतिशी ने कहा कि शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में रिकॉर्ड 2.07 लाख खुराक दी गईं. इनमें से डेढ़ लाख से अधिक खुराक युवाओं को दी गईं. उन्होंने कहा कि दिल्ली के पास अभी टीकों की 7.06 लाख खुराक उपलब्ध हैं.
नई दिल्ली: आप विधायक आतिशी ने रविवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने केंद्र को सूचित किया है कि राष्ट्रीय राजधानी में रोजाना डेढ़ लाख लोगों को टीका लगाने की वर्तमान गति को बनाए रखने के लिए जुलाई महीने में यहां 45 लाख खुराक की आवश्यकता होगी.
उन्होंने कहा, 'टीकाकरण की गति बनाए रखने के लिए 45 लाख से अधिक खुराक की आवश्यकता होगी.’’ दिल्ली के टीकाकारण बुलेटिन के अनुसार 18 से 44 साल आयु वर्ग में 25 प्रतिशत लोगों को कम के कम एक खुराक दी जा चुकी है. इस आयु वर्ग में 92 लाख लोगों का टीकाकारण होना है.
आतिशी ने कहा कि शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में रिकॉर्ड 2.07 लाख खुराक दी गईं. इनमें से डेढ़ लाख से अधिक खुराक युवाओं को दी गईं. उन्होंने कहा कि दिल्ली के पास अभी टीकों की 7.06 लाख खुराक उपलब्ध हैं. इनमें से कोविशील्ड की 5.4 लाख खुराक हैं. अगर अधिकारी इसी गति से टीकाकरण करते रहे तो यह स्टॉक तीन दिन में समाप्त हो जाएगा.
Delhi’s Vaccination Bulletin for 27th June. pic.twitter.com/u4z5tZqbI4
— Atishi (@AtishiAAP) June 27, 2021
उन्होंने कहा, 'हमने केंद्र सरकार को लिखा है कि रोजाना डेढ़ लाख खुराक देने की गति बनाए रखने के लिए दिल्ली को 45 लाख खुराक की आवश्यकता होगी.' उन्होंने कहा, 'हमने केंद्र से 18 से 44 साल आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकों की अपूर्ति बढ़ाने को कहा है क्योंकि टीकाकरण के लिए युवा अधिक उत्साहित हैं. वे अकेले नहीं आते हैं, वे अपने साथ परिवार के वरिष्ठ सदस्यों को लेकर आते हैं.'
टीकाकरण की शुरुआत के बाद से दिल्ली में अब तक 73 लाख से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. राष्ट्रीय राजधानी में 17 लाख से अधिक लोग दोनों खुराक ले चुके हैं.
जम्मू एयफोर्स स्टेशन ब्लास्ट: एक धमाके से छत को पहुंचा नुकसान, दूसरे ने जमीन में किए गड्ढे