नई दिल्ली: दिल्ली के अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि वे 'प्लाज्मा बैंक' से प्लाज्मा जारी करने के संबंध में आवेदन और समन्वय के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करें. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. कोविड-19 मरीजों के इलाज में सहायता के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दो जुलाई को अपनी तरह के पहले प्लाज्मा बैंक का उद्घाटन किया था.


साथ ही इस घातक वायरस से मुक्त हो चुके लोगों से कोविड-19 के मरीजों के लिए अपना रक्त प्लाज्मा दान देने की अपील की थी. प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) विक्रम देव दत्त ने बुधवार को जारी एक आदेश में दिल्ली के सभी अस्पतालों (निजी और सरकारी) को निर्देश दिया कि वे आईएलबीएस में स्थापित प्लाज्मा बैंक से समन्वय बनाने के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति करें.


दिल्ली में 100 में 11 लोग ही संक्रमित निकल रहे हैं- अरविंद केजरीवाल


आपको बता दें, राज्य में संक्रमण का फैलाव तेज़ी से हो रहा है. इसको देखते हुए प्रदेश के मुखिया अरविंद केजरीवाल आए दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. इस कड़ी में सीएम केजरीवाल ने जनता को संबोधित करते हुए पिछले दिनों में कहा था कि अस्पतालों में अब मरीज़ों की संख्या कम हो रही है. जून तक जहां 100 में 35 लोग संक्रमित निकल रहे थे, वहीं अब 100 में 11 लोग ही संक्रमित निकल रहे हैं.


सीएम केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली में कोरोना की स्थिति में सुधार हो रहा है. अब तक यहां 72 हजार लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. अस्पतालों में अब मरीज़ों की संख्या कम हो रही है. अब 100 में सिर्फ 11 मरीज़ ही मिल रहे हैं, जून तक 100 में 35 मरीज़ मिल रहे थे.'


दिल्ली में बेड की कोई कमी नहीं- केजरीवाल


केजरीवाल ने आगे कहा कि अभी 5100 बेड पर कोरोना मरीज़ हैं. दिल्ली में टेस्टिंग और बेड की कोई समस्या नहीं है. हर रोज़ 20 से 24 हजार टेस्ट हो रहे हैं. दिल्ली में प्लाज्मा बैंक की स्थापना करने पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमने देश का पहला प्लाज्मा बैंक बनाया. जब तक वैक्सीन नहीं है, प्लाज्मा थेरेपी ही ज़रूरी है. मैं ज्यादा से ज्यादा लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने की अपील कर रहा हूं. प्लाज्मा डोनेट करने के लिए घबराने की ज़रूरत नहीं. प्लाज्मा बैंक तक जाने के लिए सरकार आपका खर्च उठाएगी. ठीक हो चुके ज्यादा से ज्यादा लोग प्लाज्मा जान करें.


यह भी पढ़ें.


उज्जैन से गिरफ्तार हुए विकास दुबे को लाया जा रहा उत्तर प्रदेश, किसी भी वक्त पहुंच सकता है कानपुर


कोरोना वायरसः उत्तर प्रदेश समेत बिहार में एक बार फिर लॉकडाउन, संक्रमण के मामले में पांचवा राज्य है उत्तर प्रदेश