Delhi Excise Policy Extend: दिल्ली में कथित शराब घोटाले पर जारी हो-हल्ला के बीच मौजूदा पुरानी आबकारी नीति जारी रहेगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार (15 मार्च) को वर्तमान आबकारी नीति को 6 महीने के लिए आगे बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. सीएम केजरीवाल ने इसके साथ ही आबकारी विभाग के अधिकारियों को नई आबकारी नीति पर तेजी से काम करने के निर्देश दिए हैं. 


इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने आगामी तीन महीनों के लिए 5 ड्राई डे भी घोषित किए हैं. दरअसल, वर्तमान एक्साइज पॉलिसी का समय 31 मार्च को खत्म हो रहा है. जिसे 6 महीने के लिए आगे बढ़ाने का प्रस्ताव आबकारी विभाग की तरफ से दिया गया था. आबकारी मंत्री की तरफ से इसे मंजूरी देने के बाद प्रस्ताव मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पास पहुंचा. 


अधिकारियों को दिए ये आदेश


सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार (15 मार्च) को मंजूर कर दिया है. अब दिल्ली में वर्तमान में चल रही एक्साइज पॉलिसी 30 सितंबर 2023 तक लागू रहेगी. इसके साथ ही सीएम अरविंद केजरीवाल ने आबकारी विभाग को नई एक्साइज पॉलिसी पर तेजी से काम करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने अधिकारियों से डिटेल प्लान तैयार करने को कहा है. जिससे जल्द से जल्द दिल्ली को एक नई आबकारी नीति दी जा सके.


ड्राइ-डे की लिस्ट भी घोषित


वहीं दिल्ली सरकार ने ड्राई डे की लिस्ट भी घोषित कर दी है. दिल्ली में आगामी तीन महीने में 5 ड्राइ डे रहेंगे. दिल्ली सरकार ने 4 अप्रैल को महावीर जयंती, 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 22 अप्रैल को ईद उल फितर, 5 मई को बुद्ध पूर्णिमा और 29 जून को ईद उल जुहा पर ड्राई डे घोषित किया है.


जेल में बंद हैं सिसोदिया


बता दें कि दिल्ली सरकार की ओर से लाई गई आबकारी नीति 2021-22 को वापस ले लिया गया था. साथ ही सरकार ने नई एक्साइज पॉलिसी के तैयार होने तक पुरानी शराब नीति को लागू किया गया था. हालांकि, अभी तक अधिकारियों की तरफ से नई एक्साइज पॉलिसी तैयार नहीं हो पाई है. वहीं शराब घोटाले में केजरीवाल सरकार और आम आदमी पार्टी बुरी तरह घिरी हुई है. मुख्यमंत्री के सबसे खास और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जेल में बंद हैं. 


ये भी पढ़ें-Uddhav vs Shinde: 'शिंदे कैंप के विधायकों को उद्धव ठाकरे के कांग्रेस-NCP से गठबंधन पर एतराज था तो...', सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी