Delhi Pollution: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने गुरुवार को बताया कि एंटी ओपन बर्निंग अभियान को अगले एक महीने यानी 13 मई से 13 जून तक बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं. दिल्ली में समर एक्शन प्लान के तहत शुरू किए गए एंटी ओपन बर्निंग अभियान के पहले चरण (12 अप्रैल से 12 मई) की रिपोर्ट भी विभाग द्वारा जारी की गई हैं. इस अभियान के तहत 5241 जगहों का निरीक्षण पूरा किया गया साथ ही 23 लोगों और संस्थाओ को नोटिस और 6 लोगों पर केस किया गया.


मंत्री गोपाल राय ने बताया कि समर एक्शन प्लान के तहत शुरू किए गए एंटी ओपन बर्निंग अभियान के प्रथम चरण का गुरुवार को आखिरी दिन रहा. दिल्ली में ओपन बर्निंग के मामलों को देखते हुए, एंटी ओपन बर्निंग अभियान को 13 मई से 13 जून तक बढ़ाने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार पिछले एक महीने में करीबन 5241 जगहों का निरीक्षण किया गया और करीबन 442 बार लैंडफिल साइट का भी निरीक्षण पूरा किया गया है. साथ ही 23 लोगों व संस्था को नोटिस /चालान जारी किया गया है और 6 लोगों पर क़ानूनी कार्यवाही भी की गयी है.


उन्होंने बताया कि एंटी ओपन बर्निंग अभियान के तहत दिल्ली के विभिन्न जगहों पर 10 विभागों की 500 टीमों द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है. जो 24 घंटे दिल्ली में ओपन बर्निंग की घटनाओं की निगरानी और रोकने के लिए तुरंत कदम उठाती रही है. जिसकी रिपोर्ट समय-समय पर पर्यावरण विभाग को भी जारी की गई है, साथ ही लैंडफिल साइट पर आग की घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए एमसीडी को सभी उचित कदम उठाने के निर्देश दिये गये हैं.


पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि एंटी ओपन बर्निंग से सम्बंधित शिकायतों को दूर करने के लिए ग्रीन दिल्ली एप्प ने भी काफी सहयोग दिया है. इस एप के जरिये 374 शिकायतों में से करीबन 347 शिकायतों का निवारण किया गया है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि अभी तक इस अभियान के जरिये सरकार दिल्ली में ओपन बर्निंग के मामलों को नियंत्रित करने और कड़ी कार्रवाई करने में कामयाब रही है. आगे भी यह अभियान दिल्ली के पर्यावरण सुधार और प्रदुषण नियंत्रण में एक एहम भूमिका निभाता रहेगा.


इसे भी पढ़ेंः
Gyanvapi Row: ज्ञानवापी मामले पर असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान, abp न्यूज से बोले- मैं एक और मस्जिद नहीं खोना चाहता


Delhi Corona Updates: दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 1032 नए मामले आए, संक्रमण दर 3.64 रही