Delhi Government: गोपाल राय ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को लिखा पत्र, कहा- सिंगल यूज प्लास्टिक के लिये चाहिए ज्यादा लेबोरेटरी
वर्तमान में सीआईपीईटी ही देश में एकमात्र प्रयोगशाला है जो इस तरह के परीक्षण करती है. इस परीक्षण में लगभग छह महीने लग जाते हैं और साथ ही लगभग 4-5 लाख रुपये की भारी दर भी चुकानी पड़ती है.
Delhi Government: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने आज केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) को पत्र लिखकर सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic) के विकल्पों के सर्टिफिकेशन के लिए देश में ज़्यादा से ज़्यादा परीक्षण प्रयोगशालाओं को अधिकृत करने के लिए अनुरोध किया है.
पत्र में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक वस्तुओं के उपयोग को रोकने के लिए जागरूकता अभियान जरूरी है. इसी कड़ी को आगे बढ़ते हुए दिल्ली सरकार ने त्यागराज स्टेडियम में तीन दिवसीय प्लास्टिक विकल्प मेले का आयोजन किया था ताकि आम जनता के बीच सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विकल्पों को प्रोत्साहन दिया जा सके.
राउंड टेबल सिंगल यूज प्लास्टिक के क्या हैं यूज?
मेले के अंतिम दिन 3 जुलाई को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विकल्पों पर कार्य कर रहे NGO और विभिन्न औद्योगिक संघ / औद्योगिक इकाइयों के साथ राउंड टेबल कांफ्रेंस का आयोजन भी किया गया. जिसके दौरान सभी पैनेलिस्ट से चर्चा करते हुए यह देखा गया है कि कम्पोस्टेबल बैग्स/उत्पादों के निर्माण में लगी इकाइयों को सीपीसीबी से सर्टिफिकेशन प्राप्त करने से पहले सीआईपीईटी प्रयोगशाला में परीक्षण/रिपोर्ट प्राप्त करना अपेक्षित होता है.
देश में सिंगल यूज पर हैं कितनी प्रयोगशालाएं?
वर्तमान में सीआईपीईटी ही देश में एकमात्र प्रयोगशाला है जो इस तरह के परीक्षण करती है. इस परीक्षण में लगभग छह महीने लग जाता है और साथ ही लगभग 4-5 लाख रुपये की भारी दर भी चुकानी पड़ती है. गोपाल राय ने अपने पत्र में लिखा कि यदि हम देश में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विकल्पों को प्रोत्साहित करना चाहते है तो ऐसे में इतना समय लेने वाली प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए देश में सरकार को और अधिक प्रयोगशालाओं को अधिकृत करना अनिवार्य है ताकि सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विकल्पों के निर्माण में लगे हुए स्टार्टअप/इकाइयों को किफायती दरों और उचित समय पर सर्टिफिकेशन दिया जा सके.
क्या बोले पर्यावरण मंत्री गोपाल राय?
ऐसा करना उत्पादों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक (Single Use Plastic) के विकल्पों की ओर बढ़ने के लिए अधिक प्रेरित करेगा. साथ ही यह जमीनी तौर पर सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध के बेहतर कार्यान्वयन की सुविधा भी प्रदान करेगा.
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने अपील करते हुए कहा की सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic) के अन्य विकल्प का उत्पादन करने वाले स्टार्टअप/उद्यमियों को प्रोत्साहित करने और बढ़ावा देने के लिए सरकारों को साथ मिलकर काम करना होगा ताकि 19 प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक वस्तुओं को लोगों की आपूर्ति श्रृंखला से बाहर किया जा सके.
Inflation In US: अमेरिका में 41 साल के उच्चतम स्तरों पर पहुंचा महंगाई दर, कर्ज हो सकता है और महंगा