नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के कारण हाहाकार मचा हुआ है. हर रोज कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वैक्सीन को सबसे बड़ा हथियार माना जा रहा है. इस बीच देश की राजधानी दिल्ली को भी वैक्सीन उपलब्ध करवाई गई है.
दिल्ली सरकार को 18-44 साल के लोगों के लिए वैक्सीन की डोज हासिल हुई है. दिल्ली सरकार को कोरोना वैक्सीन की 1,27,420 खुराक मिली है. ये सभी डोज कोविशील्ड की है. इसके अलावा कोवैक्सीन की डोज भी दिल्ली सरकार को मिली है.
कोवैक्सीन की मिली डोज
दिल्ली सरकार को 18-44 साल के लोगों के लिए 20 हजार कोवैक्सीन की डोज मिली है. इससे पहले 6 जून को कोवैक्सीन की 40,000 डोज मिली थी, जिससे सरकारी टीकाकरण केंद्र में युवाओं का टीकाकरण फिर शुरू हो पाया था. हालांकि तब केवल दूसरी डोज ही दी गई थी.
हालांकि अब कोविशिल्ड की 1,27420 डोज मिलने से दिल्ली में टीकाकरण में गति देखने को मिलेगी. इन खुराक से दिल्ली में युवा सरकारी टीकाकरण केंद्र से मुफ्त में पहली डोज भी ले सकेंगे.
यह भी पढ़ें: नई टीकाकरण नीति पर बोलीं CM ममता- मुफ्त वैक्सीन का PM मोदी को क्यों मिले श्रेय? राज्यों से दुर्व्यवहार पर बने यूनियन