Delhi Government: दिल्ली में अब सड़कों के किनारे तैयार किये जायेंगे ग्रीन एरिया, सरकार की बढ़ते प्रदूषण को कम करने की नई पहल
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि समर एक्शन प्लान के तहत दिल्ली के रोड साइड ग्रीन कवर बढ़ाने और डस्ट प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए एक्शन प्लान बनाने के निर्देश जारी किए गए हैं.
![Delhi Government: दिल्ली में अब सड़कों के किनारे तैयार किये जायेंगे ग्रीन एरिया, सरकार की बढ़ते प्रदूषण को कम करने की नई पहल Delhi Government Green areas side of the roads in Delhi governments initiative to reduce increasing pollution ann Delhi Government: दिल्ली में अब सड़कों के किनारे तैयार किये जायेंगे ग्रीन एरिया, सरकार की बढ़ते प्रदूषण को कम करने की नई पहल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/17/7444919dbfbbac302486830e7efb30ae_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Government: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज दिल्ली सचिवालय में दिल्ली के रोडसाइड ग्रीन कवर को बढ़ाने के लिए सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में वन विभाग, पीडब्लूडी, डीएसआईआईडीसी, एमसीडी और अन्य संबंधित रोड ओनिंग एजेंसीज के अधिकारी मौजूद रहेंगे.
दिल्ली के रोडसाइड ग्रीन कवर को बढ़ाने के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया है. डस्ट प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सभी रोड ओनिंग एजेंसीज को रोडसाइड ग्रीन कवर बढ़ाने के लिए 15 दिनों में रिपोर्ट बनाने के भी निर्देश जारी किए गए हैं.
प्रदूषण नियंत्रण के लिए क्या कर रही है दिल्ली सरकार ?
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि समर एक्शन प्लान के तहत 14 बिंदुओं में शामिल दिल्ली के रोड साइड ग्रीन कवर बढ़ाने के लिए आज बैठक की गई. इस बैठक के दौरान सभी रोड ओनिंग एजेंसी को दिल्ली में बढ़ रहे डस्ट प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए एक्शन प्लान बनाने के निर्देश जारी किए गए हैं.
सभी रोड ओनिंग एजेंसी दिल्ली में मौजूद रोडसाइड ग्रीन कवर की उपलब्धता का निरीक्षण करेंगी. साथ ही रोड मैपिंग के जरिए यह भी पता लगाया जाएगा की किस क्षेत्र में कितना और किस तरह का ग्रीन कवर मौजूद है. जिसे बेहतर और खराब के वर्ग में विभाजित कर आगे की कार्यवाही की जाएगी. इसके साथ साथ उन जगहों की भी मैपिंग होगी जहां ग्रीन कवर बिलकुल ना के बराबर है.
ग्रीन कवर बढ़ाने के लिए क्या कर रही है दिल्ली सरकार ?
गोपाल राय ने बताया कि इस तरह की रोड मैपिंग के जरिए सभी रोड ओनिंग एजेंसी का एक्शन प्लान तैयार करना है. जिसकी रिपोर्ट अगले 15 दिनों में विभाग को सौंपी जाएगी. जिसके अनुसार ही दिल्ली के ग्रीन कवर को बढ़ाने के लिए आगे का एक्शन प्लान बनाया जाएगा.
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली में रोड साइड ग्रीन कवर को बढ़ाने के लिए पीडब्ल्यूडी को पहले ही निर्देश जारी किए जा चुके हैं. साथ ही अन्य रोड ओनिंग एजेंसी को भी इसमें सम्मिलित करने के आदेश आज जारी किए गए हैं. जिसके तहत दिल्ली में रोड साइड ग्रीन कवर बढ़ाने के लिए जिला स्तर पर भी टीमें तैनात की गई है.
ग्रीन कवर बढ़ाने को लेकर क्या बोले पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ?
साथ ही एक सेंट्रल मॉनिटरिंग टीम का भी गठन करने का निर्देश दिया गया है. जिसमें पीडब्ल्यूडी एनडीपीएल, दिल्ली जल बोर्ड, बीएसईएस जैसे सभी संबंधित विभागों के अधिकारी भी शामिल होंगे. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि रोडसाइड ग्रीन कवर बढ़ाने के इस एक्शन प्लान का दिल्ली के पर्यावरण सुधारने और प्रदूषण नियंत्रण करने में एक अहम भूमिका रहेगी.
Wheat Export Ban: गेंहू निर्यात पर बैन लगाने के अपने फैसले में सरकार ने दी थोड़ी राहत, जानिए डिटेल्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)