(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi News: दिल्ली सरकार ने आपदा प्रबंधन को मजबूती देने के लिए कसी कमर, नए उपकरणों पर खर्च करेगी इतनी रक़म
Delhi News: दिल्ली सरकार कोरोना महामारी से सबक लेते हुए अब किसी भी आपदा में जानमाल का नुकसान न हो इसके लिए कई महत्वपूर्ण क़दम उठाने जा रही है.
Delhi News: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बाद दिल्ली सरकार (Delhi Government) किसी भी आपदा के प्रति सतर्क है. दिल्ली में आपदा में जानमाल का नुकसान न हो इसके लिए दिल्ली सरकार कई महत्वपूर्ण क़दम उठाने जा रही है. राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) ने दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को दिल्ली में आपदा प्रबंधन अभ्यास का अध्ययन करने और इसे सुधारने के तरीके के बारे में गहन शोध करने का निर्देश दिया है.
प्रारंभिक शोध में यह देखा गया है कि कभी-कभी आपातकालीन स्थिति को संभालने के लिए नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों (सीडीवी) से युक्त जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों की क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) के पास आवश्यक उपकरण उपलब्ध नहीं होते हैं. क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) चौबीसों घंटे आग लगने, इमारत गिरने और डूबने जैसी घटनाओं में त्वरित कार्रवाई करके जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों की मदद करते हैं. हालांकि ये घटनाएं आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 में परिभाषित आपदा के रूप में वर्गीकृत नहीं की जा सकती हैं लेकिन फिर भी आपात स्थिति को देखते हुए क्यूआरटी द्वारा इस तरह के कॉलों को पूरी गंभीरता के साथ अटेंड किया जाता है.
5 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने जा रही दिल्ली सरकार
शोध में ऑन-ग्राउंड स्वयंसेवकों और ऐसी आपात स्थितियों में काम करने वाली टीमों के साथ चर्चा की गई ताकि उनकी चुनौतियों को समझा जा सके और उनके द्वारा जीवन बचाने के काम को आसान बनाया जा सके. दिल्ली सरकार सभी 11 जिलों के लिए रोप लैडर, सर्च लाइट, पिकैक्स, स्लेज हैमर, स्प्रेडर बैटरी और आवश्यक उपकरण खरीदने के लिए 5 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने जा रही है. इसके अलावा, दिल्ली के 5 बाढ़ प्रभावित जिलों यानी उत्तर पूर्व, पूर्व, उत्तर, मध्य और दक्षिण पूर्व में वितरण के लिए 5 एल्यूमीनियम नौकाएं और 10 इन्फ्लेटेबल बचाव नौकाएं भी खरीदी जाएंगी. इन नावों के संचालन के लिए 50 सिविल डिफेंस वालंटियर्स (सीडीवी) को प्रशिक्षित किया जाएगा और बाढ़ प्रभावित जिलों में चालक के रूप में तैनात किया जाएगा.
Kejriwal Govt जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को 5+ करोड़ रुपए के आवश्यक उपकरण प्रदान करेगी
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) August 12, 2022
Delhi को आपदा प्रूफ बनाने के लिए आपदा प्रबंधन के तरीकों की समीक्षा कर रहे हैं
नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और उन्हें किसी भी आपदा से बचाने के लिए सभी उपाय करेंगे
- @kgahlot
दिल्ली सरकार ने ये योजना भी बनाई है...
इसके अलावा, क्रेन और फोर्कलिफ्ट, ट्रक एरियल लिफ्ट, डम्पर, ट्रॉली के साथ जेनसेट, अर्थ मूवर, रिकवरी वैन बीम आदि उपकरण, पैनल में शामिल वेंडर्स के ज़रिए किराए पर खरीदे जाएंगे ताकि जब भी इनकी ज़रूरत पड़े, इन भारी उपकरणों/मशीनरी की सेवाओं का लाभ उठाया जा सके. आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जिलों में इनकी अनिवार्य रूप से आवश्यकता होती है. चूंकि जिलों के लिए उपकरण सीडीवी द्वारा संचालित किए जाएंगे इसलिए दिल्ली सरकार ने सीडीवी के लिए एक अग्रिम प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की भी योजना बनाई है.
आपदा प्रूफ बनाने का है उद्देश्य
दिल्ली के राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा हम शहर को आपदा प्रूफ बनाने के लिए दिल्ली में आपदा प्रबंधन के तरीकों की समीक्षा कर रहे हैं. महामारी के बाद, नागरिकों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और मैं अपने साथी नागरिकों को किसी भी तरह की आपदा से बचाने के लिए सभी उपाय करूंगा. उन्होंने आगे कहा कि हमारे पास दिल्ली भर में मेहनती सिविल डिफेंस वालंटियर्स की टीम है. इस निवेश से उनके चुनौतीपूर्ण काम में थोड़ी आसानी आएगी. साथ ही राजस्व मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को दिल्ली में आपदा प्रबंधन को मजबूत करने के लिए निरंतर अनुसंधान सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया.
यह भी पढ़ें.