परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा है कि अगर ऑटो-टैक्सी वाले किराया बढ़ाने की मांग करते हैं तो कमेटी बनाकर एग्जामिन किया जायेगा.परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि पिछली बार जब हमने फ्लैग ऑफ किया था तो हम 7000 का नंबर क्रॉस कर चुके थे. इस बार 80 बसों को और शामिल किया गया है, इन बसों में फुली AC, CCTV, पैनिक बटन आदि फीचर  मौजूद हैं. अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में हमने दिल्ली की जनता को जो बढ़िया ट्रांसपोर्ट सिस्टम बनाकर रखने का वादा किया था उसी को आगे बढ़ाते हुए हम हर महीने ज्यादा से ज्यादा संख्या में नई बसों को जोड़ रहे हैं.


उन्होंने आगे कहा,''आने वाले समय में इलैक्ट्रिक बसें और आएंगी फिलहाल अभी 60 बसें हैं, जिनका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस जारी है. इन सभी बसों को बहुत जल्दी मुख्यमंत्री द्वारा फ्लैग ऑफ करवाया जाएगा. साथ ही हमारा 9000 से ऊपर बसों का टारगेट है, बल्कि हमारी कोशिश होगी कि अगर डिपो की दिक्कत नहीं हुई तो हम 9 से लेकर 11 हजार के बीच नई बसें लाएंगें. आज की बसों को मिलाकर 7081 बसें हो गई है, अगले 3 से 4 साल में टारगेट पूरा कर लेंगे. वहीं परिवहन मंत्री ने आगे कहा कि बसों की खरीद की प्रक्रिया थोड़ी जटिल होती है.


CNG गैस के दाम बढ़ाने के बाद बसों और ऑटो का किराया बढ़ाने के सवाल पर क्या कहा


उन्होंने कहा,''सिर्फ CNG ही नहीं हर चीज़ के दाम बढ़े हैं, स्टील, गैस सबके बढ़े हैं. उस पर पूरे देश में कोई बात नहीं करता. ऑटो और टैक्सी वालों को आज हमने एक मीटिंग के लिए बुलाया है. अगर उनकी तरफ से किराया बढ़ाने की मांग हुई तो हम एक कमेटी का गठन करके उसका एग्जामिन करेंगे. DTC बसों का किराया नहीं बढ़ाया जाएगा. वैसे ऑटो का किराया दो साल पहले ही बढ़ाया गया था, आज वो फिर मांग करते हैं तो कमेटी जो एग्जामिन करेगी, उसी हिसाब से प्रोसेस चालू करेंगे.  CNG, पैट्रोल, डीजल के दाम कम करने का अधिकार तो केन्द्र सरकार का है. 


ये भी पढ़ें



EPF Rate Cut Impact: ब्याज दर 8.5% से 8.1% होने का मतलब, रिटायरमेंट बाद 1 करोड़ मिलने थे तो 93 लाख ही मिलेंगे


Uber Ola Hikes Prices: महंगे पेट्रोल डीजल और सीएनजी का असर. Uber-Ola की सवारी हुई महंगी