कोरोना: क्या दिल्ली में लगेगा नाइट कर्फ्यू? हाईकोर्ट को सरकार ने दिया ये जवाब
दिल्ली हाईकोर्ट ने पूछा था कि दिल्ली सरकार की दूसरे शहरों की तरह दिल्ली में नाइट कर्फ्यू या हफ्ते के आखिर में कर्फ्यू लगाए जाने पर क्या योजना है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस का संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों का ग्राफ ऊपर की ओर ही जा रहा है. ऐसे में दिल्ली सरकार राजधानी में कुछ पाबंदियां लगाने पर विचार कर रही है. इन पाबंदियों में नाइट कर्फ्यू भी शामिल है.
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतों का आंकड़ा भी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ा है. इसके मद्देनजर दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार कुछ कड़े कदम उठा सकती है. दिल्ली सरकार राजधानी दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लगाए जाने पर विचार कर रही है.
दरअसल, दिल्ली हाईकोर्ट ने पूछा था कि दिल्ली सरकार की दूसरे शहरों की तरह दिल्ली में नाइट कर्फ्यू या हफ्ते के आखिर में कर्फ्यू लगाए जाने पर क्या योजना है. जिसके जवाब में दिल्ली सरकार ने हाईकोर्ट से कहा है कि किसी भी प्रकार के कर्फ्यू को लागू करने पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है, लेकिन यह कोरोना वायरस की स्थिति के आधार पर सक्रिय रूप से विचाराधीन है.
Delhi Government informs Delhi High Court that there is no decision yet on imposing any kind of curfew, but it is under active consideration depending on the #COVID19 situation.
The response came on court's query over plans to impose night or weekend curfews like other cities. — ANI (@ANI) November 26, 2020
पोर्टल का हो निर्माण
वहीं दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा है कि कोरोना वायरस नियमों का उल्लंघन करने वालों से नकद जुर्माना वसूलने की बजाय एक पोर्टल का निर्माण किया जाए. इसके साथ ही हाईकोर्ट ने पूछा कि शादी समारोह में 50 लोग ही शामिल हों, यह सुनिश्चित करने के लिए क्या दिशानिर्देश लागू किए गए हैं?
नाइट कर्फ्यू की इजाजत
बता दें कि कई राज्यों में कोरोना वायरस के मामलों में दोबारा इजाफा देखने को मिला है. इसके मद्देनजर उन राज्यों ने कई एहतियात के लिए कदम उठाए हैं. इन कदमों में रात को कर्फ्यू लगाए जाने का नियम भी है. वहीं केंद्र सरकार ने भी इस बात को साफ कर दिया है कि राज्य लॉकडाउन नहीं लगा सकते, सिर्फ नाइट कर्फ्यू ही लगा सकते हैं.यह भी पढ़ें:
क्या दिल्ली में एक बार फिर लगेगा लॉकडाउन? सीएम केजरीवाल ने कही ये बड़ी बात