नई दिल्ली: कोरोना वायरस का संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों का ग्राफ ऊपर की ओर ही जा रहा है. ऐसे में दिल्ली सरकार राजधानी में कुछ पाबंदियां लगाने पर विचार कर रही है. इन पाबंदियों में नाइट कर्फ्यू भी शामिल है.


देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतों का आंकड़ा भी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ा है. इसके मद्देनजर दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार कुछ कड़े कदम उठा सकती है. दिल्ली सरकार राजधानी दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लगाए जाने पर विचार कर रही है.


दरअसल, दिल्ली हाईकोर्ट ने पूछा था कि दिल्ली सरकार की दूसरे शहरों की तरह दिल्ली में नाइट कर्फ्यू या हफ्ते के आखिर में कर्फ्यू लगाए जाने पर क्या योजना है. जिसके जवाब में दिल्ली सरकार ने हाईकोर्ट से कहा है कि किसी भी प्रकार के कर्फ्यू को लागू करने पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है, लेकिन यह कोरोना वायरस की स्थिति के आधार पर सक्रिय रूप से विचाराधीन है.





पोर्टल का हो निर्माण


वहीं दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा है कि कोरोना वायरस नियमों का उल्लंघन करने वालों से नकद जुर्माना वसूलने की बजाय एक पोर्टल का निर्माण किया जाए. इसके साथ ही हाईकोर्ट ने पूछा कि शादी समारोह में 50 लोग ही शामिल हों, यह सुनिश्चित करने के लिए क्या दिशानिर्देश लागू किए गए हैं?


नाइट कर्फ्यू की इजाजत


बता दें कि कई राज्यों में कोरोना वायरस के मामलों में दोबारा इजाफा देखने को मिला है. इसके मद्देनजर उन राज्यों ने कई एहतियात के लिए कदम उठाए हैं. इन कदमों में रात को कर्फ्यू लगाए जाने का नियम भी है. वहीं केंद्र सरकार ने भी इस बात को साफ कर दिया है कि राज्य लॉकडाउन नहीं लगा सकते, सिर्फ नाइट कर्फ्यू ही लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें:


अफवाहों पर ध्यान नहीं दें, केंद्र का एलान- अब देश में नहीं लगेगा लॉकडाउन, राज्यों को सिर्फ नाइट कर्फ्यू की है इजाजत


क्या दिल्ली में एक बार फिर लगेगा लॉकडाउन? सीएम केजरीवाल ने कही ये बड़ी बात