(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Coronavirus: संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों को देख दिल्ली सरकार ले सकती है बड़ा फैसला, लगाया जा सकता है नाइट कर्फ्यू
दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण दिल्ली सरकार अब नाइट कर्फ्यू लगाए जाने पर विचार कर रही है. वहीं दिल्ली में अब सरकारी अस्पतालों में रात के समय भी कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी.
नई दिल्लीः दुनियाभर में लगातार तेजी के साथ फैलता जा रहा कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में एक करोड़ 26 लाख के आंकड़े को पार कर चुका है. कोरोना संक्रमण के प्रकोप को कम करने के लिए मध्यप्रदेश के तीन जिलों में नाइट कर्फ्यू के साथ ही वीकएंड पर लॉकडाउन लगाए जाने की खबर भी सामने आई थी. इसी बीच दिल्ली की केजरीवाल सरकार राज्य में कोरोना संक्रमण के आंकड़े को कम करने के लिए नाइट कर्फ्यू लगाए जाने पर वुचार कर रही है.
दिल्ली में लगाया जा सकता है नाइट कर्फ्यू
फिलहाल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नाइट कर्फ्यू का प्रस्ताव जल्द ही ला सकती है. दिल्ली सरकार के अधिकारी के अनुसार पता चला है कि केजरीवाल सरकार नाइट कर्फ्यू को लगाए जाने पर बातचीत कर रही है, इसके साथ ही नाइट कर्फ्यू की टाइमिंग को लेकर भी चर्चा की जा रही है. अधिकारी ने साफ किया है कि आने वाले दिनों में दिल्ली में रात दस बजे से सुबह के पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है.
दिल्ली सरकार ने बढ़ाई अस्पतालों में बेड की संख्या
बता दें कि दिल्ली में फिर से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार के 11 अस्पतालों में बेड्स की संख्या बढ़ाने के आदेश जारी किये गए हैं. दिल्ली सरकार के कोविड-फ्री घोषित हो चुके 6 अस्पतालों में कोरोना का इलाज दोबारा शुरू होगा.
दिल्ली में अब रात में भी लगेगी कोरोना वैक्सीन
इसके अलावा दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोरोना वैक्सिनेशन को लेकर बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली सरकार के सरकारी अस्पतालों में अब रात को भी कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी. बता दें कि अभी तक सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक ही लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाती थी.
फिलहाल देशभर में कोरोना संक्रमण आंकड़ों की बात करें तो देशभर में अभी तक 1 करोड़ 26 लाख 84 हजार 477 से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं. जिनमें से अभी तक 1 लाख 65 हजार 577 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 1 करोड़ 17 लाख 30 हजार से ज्यादा लोग इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं. वहीं वर्तमान में तकरीबन 7 लाख 88 हजार 855 लोग कोरोना एक्टिव हैं.
इसे भी पढ़ेंः कभी थे शरद पवार के PA, अब बने महाराष्ट्र सरकार में गृहमंत्री, जानें कौन हैं दिलीप वलसे पाटिल
राजस्थान: जोधपुर की जेल से 16 कैदी फरार, जगह-जगह की गई नाकेबंदी