नई दिल्ली: दिल्ली सरकार बेहतर नियोजन और नीति निर्धारण के मामले में शहर के लोगों की जरूरतों के आकलन के लिए अपना सबसे बड़ा सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण कराने की तैयारी कर रही है.

इस पर सरकार के एक वरिष्ठ ऑफिसर ने बताते हुए कहा, ‘‘भविष्य में आधारभूत संरचनाओं और सुविधाएं जैसे- स्कूलों, कॉलेजों, अस्पतालों, रोजगार, पानी की जरूरत और बिजली आदि की आवश्यकता को लेकर जुटाए गए आंकड़ों से आकलन किया जा सकता है.’’

अधिकारियों ने कहा, ‘‘इस उद्देश्य से दिल्ली के हर घर से शिक्षा, स्वास्थ्य, आय, रोजगार, सामाजिक सुरक्षा और सामाजिक-आर्थिक जानकारी जुटाई जाएगी.’’ पूरी दिल्ली से आंकड़े जुटाने के इस सर्वेक्षण के दौरान राज्य सरकार राजधानी के करीब 38 लाख घरों के दरवाजों पर दस्तक देगी.