दिल्ली सरकार ने एक कृषि कानून की अधिसूचना जारी की, कांग्रेस और बीजेपी ने AAP पर साधा निशाना
दिल्ली सरकार ने तीन केंद्रीय कृषि कानूनों में से एक की अधिसूचना जारी कर दी है जबकि बाकी दो पर विचार किया जा रहा है. दिल्ली सरकार के इस कदम के बाद कांग्रेस और बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है.
![दिल्ली सरकार ने एक कृषि कानून की अधिसूचना जारी की, कांग्रेस और बीजेपी ने AAP पर साधा निशाना Delhi government issued notification of an agricultural law, Congress and BJP targeted AAP दिल्ली सरकार ने एक कृषि कानून की अधिसूचना जारी की, कांग्रेस और बीजेपी ने AAP पर साधा निशाना](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/06122730/kejriwal.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः दिल्ली सरकार ने तीन केंद्रीय कृषि कानूनों में से एक की अधिसूचना जारी कर दी है जबकि बाकी दो अन्य पर विचार किया जा रहा है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. इस कदम को लेकर विपक्ष ने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधा है.
आप ने एक बयान में कहा, 'ये कानून पहले ही लोकसभा, राज्यसभा में पारित हो चुके हैं और राष्ट्रपति भी हस्ताक्षर कर चुके हैं. अब ये कानून पूरे देश में हैं. किसी भी राज्य के पास स्वतंत्र रूप से इन्हें लागू करने और खारिज करने की शक्ति नहीं है. मोदी सरकार ने इन्हें पारित किया है और केवल वे ही इन्हें वापस ले सकती है.'
23 नवंबर को अधिसूचित किया गया था कानून दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कृषि उत्पादन व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन एवं सुविधा) कानून, 2020 को 23 नवंबर को अधिसूचित किया गया था. उन्होंने कहा, 'बाकी दो कानूनों पर दिल्ली सरकार के विकास विभाग की तरफ से विचार किया जा रहा है.'
सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने कहा कि अधिसूचना के तहत किसान अपनी फसल मंडी के बाहर सहित कहीं भी बेच सकते हैं. दिल्ली में कई साल पहले से ही फलों और सब्जियों की बिक्री विनियमन मुक्त थी और अब अनाज के लिए भी यह लागू हो गया है.हालांकि, पार्टी ने नए कृषि कानूनों को रद्द किए जाने की किसानों की मांग का खुले तौर पर समर्थन किया है.
अधिकारियों के अनुसार, वर्ष 2014 में फलों और सब्जियों को विनियमन मुक्त किया गया था, जिसके चलते कृषि उपज विपणन समिति के प्रबंधन वाली मंडियों के बाहर भी उत्पाद बेचे जा सकते थे. उन्होंने कहा कि अधिसूचित कानून के बाद अब इस सूची में अनाज और पोल्ट्री भी शामिल हो गए हैं.
विपक्षी दलों के निशाने पर आई आप नए कानून को अधिसूचित करने के साथ ही किसानों के आंदोलन का समर्थन करने को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ निशाना साधा. वीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने आरोप लगाया, ' अधिसूचना ने आप और केजरीवाल सरकार के दोहरे चरित्र को उजागर किया है. वे नए कृषि कानूनों का फायदा किसानों को देना चाहते हैं जबकि किसानों को भ्रमित कर रहे हैं.'
वहीं, इस पर आप ने पलटवार करते हुए एक बयान में आप ने कहा, ' बीजेपी को समझ नहीं आ रहा कि किसानों द्वारा जारी देशव्यापी आंदोलन से कैसे निपटें इसलिए हताशा में जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है.' उन्होंने कहा कि किसानों की मांग न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर है और आप उसका समर्थन करती है.
किसान संघर्ष समन्वय समिति अधिसूचना वापस लेने की अपील पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी आप पर वार करते हुए कहा कि 'संकट के समय' में पार्टी ने अधिसूचना जारी की है जबकि वह किसानों के साथ खड़े होने का 'दिखावा' कर रहे हैं.सिंह के बयान के बाद आप ने पलटवार करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री पर भाजपा से हाथ मिलाने का आरोप लगाते हुए उन्हें 'भाजपा का मुख्यमंत्री' करार दिया.
उधर, अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति ने केजरीवाल सरकार से कथित 'किसान विरोधी' कानून की अधिसूचना को वापस लेने की अपील की.
यह भी पढ़ें
किसान आंदोलन: पंजाब-हरियाणा की पंचायतों की अपील- हर किसान परिवार का एक सदस्य जाए दिल्ली
आंदोलन में मोदी सरकार के मंत्री को नज़र नहीं आ रहे किसान, बोले- ये लोग कोई और हैं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)