दिल्ली के निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों को मिलेगा सस्ता इलाज, सरकार ने जारी किया अहम आदेश
डीडीएमए ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तरफ से स्थापित उच्चस्तरीय समिति की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है. आदेश में कहा गया है कि सभी निजी अस्पतालों के लिए आइसोलेशन बेड की नई दर 8 हजार-10 हजार रुपये तय की गई है.
![दिल्ली के निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों को मिलेगा सस्ता इलाज, सरकार ने जारी किया अहम आदेश Delhi government issuedan order fixing the treatment fees of corona patients in private hospitals दिल्ली के निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों को मिलेगा सस्ता इलाज, सरकार ने जारी किया अहम आदेश](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/12121348/coronavirus-delhi-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने शनिवार को निजी अस्पतालों में जानलेवा कोरोना वायरस आइसोलेशन बेड का शुल्क 8 हजार से 10 हजार रुपए, जबकि वेंटिलेटर के साथ आईसीयू बेड का शुल्क 15 हजार से 18 हजार रुपये तय करने का आदेश जारी किया है. दिल्ली सरकार ने गुरुवार को प्रयोगशालाओं में होने वाली कोरोना वायरस जांच की दर 2,400 रुपए तय करने का आदेश जारी किया था.
डीडीएमए ने समिति की सिफारिशों को स्वीकार किया
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तरफ से स्थापित उच्चस्तरीय समिति की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है. नीति आयोग के सदस्य वी के पॉल की अध्यक्षता में समिति गठित की गई थी.
आदेश में क्या कहा गया है?
आदेश में कहा गया है कि सभी निजी अस्पतालों के लिए आइसोलेशन बेड की नई दर 8 हजार-10 हजार रुपये तय की गई है, जबकि बिना वेंटिलेटर के आईसीयू के बेड का शुल्क 13 हजार-15 हजार रुपये और वेंटिलेटर के साथ आईसीयू में बेड का शुल्क 15 हजार-18 हजार रुपये तय किया गया है. इन शुल्कों में पीपीई की लागत भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें-दिल्ली सरकार का आदेश- अस्पताल न खरीदें ऑक्सीजन सिलेंडर, सरकार ही खरीद कर देगी
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या चार लाख के पार, पिछले 24 घंटों में आए रिकॉर्ड 15 हजार से ज्यादा मामले![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)