Coronavirus test: कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में सबसे बड़ा हथियार वैक्सीन के साथ इसके टेस्ट को माना जा रहा है. ऐसे में टेस्ट सुगमता के साथ कम कीमत पर उपलब्ध हो सके, इसके लिए दिल्ली सरकार ने संशोधित दरें जारी की है. इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब आरटी-पीसीआर टेस्ट (RT-PCR) और रैपिड एंटीजन डिटेक्शन टेस्ट (RAT) के लिए पहले के मुकाबले अब आपको कम पैसे खर्च करने होंगे.
दिल्ली सरकार ने कहा, आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए अब आपके राष्ट्रीय राजधानी में 300 रुपये चार्ज किया जाएगा, जब सरकार की टीमें इसे कलेक्ट करेगी. इसके साथ ही, आरएटी के लिए भी 300 रुपये लिए जाएंगे.
दिल्ली में आज आए कोरोना के 67 नए मामले
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 67 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, इस दौरान किसी भी मौत नहीं हुई. इसी के साथ, 73 कोरोना मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं. राजधानी में अब कोरोना के कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 513 है. दिल्ली में अब तक कुल 14 लाख 10 हजार 974 लोग ठीक हुए हैं जबकि कोरोना से कुल 25 हजार 58 लोगों की मौत हुई है.
एक दिन पहले की बात की जाए तो मंगलवार को कोरोना के 50 नए मामले आए थे जबकि चार मरीजों की इस अवधि में संक्रमण की वजह से मौत हुई थी. दिल्ली में संक्रमण दर 0.08 प्रतिशत रही. दिल्ली में गत दस दिनों में पहली बार कोविड-19 से चार मौत दर्ज की गई. इससे पहले 21 जुलाई को संक्रमण से चार लोगों की मौत हुई थी जबकि 20 जुलाई को पांच कोविड-19 मरीजों की मौत हुई थी.
बुलेटिन के मुताबिक सोमवार को 64,276 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 39,498 नमूनों की जांच आरटी-पीसीआर या सीबीनाट या ट्रूनेट पद्धति से की गई. आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में अबतक कोविड-19 के 14,36,451 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 14.10 लाख मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और 25,058 मरीजों की जान जा चुकी है. दिल्ली में कोविड-19 से मृत्युदर 1.74 प्रतिशत है.
ये भी पढ़ें: लद्दाख आने वाले सभी पर्यटकों के लिए RT-PCR निगेटिव टेस्ट अनवार्य, 96 घंटे पहले तक की लानी होगी रिपोर्ट
कोविड टेस्टिंग वैन या बच्चों का 'प्ले-ज़ोन'? जानिए क्या खास है कोरोना टेस्ट के लिए बनी इस गाड़ी में