नई दिल्ली: दिवाली पर दिल्ली में लोग पटाखे ना जलाएं और त्यौहार का भरपूर आनंद भी उठाएं इसलिए दिल्ली सरकार 26 से लेकर 29 अक्टूबर यानि कि छोटी दिवाली से लेकर भैया दूज जैसे अहम त्योहारों पर दिल्ली के कनॉट प्लेस में एक भव्य लेज़र शो का आयोजन करने जा रही है.


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदूषण कम करने के लिए ' कम्युनिटी दिवाली ' मनाई जाएगी साथ ही इसे देखने के लिए किसी पास या फिर एंट्री फीस की जरूरत नहीं होगी क्योंकि ये पूरी तरह से मुफ्त होगा. 26 अक्टूबर को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल लेज़र शो का उद्घाटन करेंगे. कम्युनिटी दिवाली में लेज़र शो के अलावा लोगों के लिए शॉपिंग , फूड फेस्टिवल इत्यादि आकर्षण भी होंगे.





गौरतलब है कि दिल्ली में सर्दियां आने पर वायु प्रदूषण तेज़ी से खराब हो जाता है , दिवाली के बाद हवा के गुणवत्ता ' गंभीर 'की श्रेणी में पहुंच जाती है जिसके मद्देनजर सरकार द्वारा ये तरकीबें अपनाई जा रही है.


मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने लोगों को ' कम्युनिटी दिवाली' में आने के लिए आमंत्रित किया और पटाखों के इस्तेमाल को पूरी तरह से बर्खास्त करने की अपील भी की.


दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में शुमार दिल्ली की आबो हवा को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं ,उम्मीद है कि आम लोग अपने शहर के प्रति अपनी ज़िम्मेदारियों को समझते हुए पटाखों का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करेंगे.