Delhi winter season: दिल्ली सरकार ने सर्दियों की शुरुआत होते ही बेघरों के लिए एक्शन प्लान तैयार कर लिया है और मंगलवार (13 दिसंबर) को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस सिलसिले में विभिन्न संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियों के साथ इसकी समीक्षा बैठक की. दिल्ली सरकार ने एक सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल रूम तैयार किया है और साथ ही 24*7 हेल्पलाइन नंबर 14461 भी जारी किया है. 


इसके जरिए  लोग Delhi Urban Shelter Improvement Board (DUSIB) को बेघरों के विषय में जानकारी दे सकते हैं. DUSIB की बचाव टीम वहां पहुंचकर बेघरों को नजदीकी शेल्टर होम तक पहुंचाने का काम करेगी. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि शेल्टर होम में रहने वाले लोग समाज के सबसे गरीब तबके में शामिल होते हैं और इनकी ओर कोई सरकार ध्यान नहीं देती. 


17 हजार से ज्यादा लोगों के रहने का इंतजाम


दिल्ली में हर साल कड़ाके की ठंड पड़ती है, ऐसे में सरकार नहीं चाहती कि किसी भी बेघर व्यक्ति ठंड में रहने के लिए भटकना ना पड़े. इसके लिए सरकार ने दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में 17 हजार से ज्यादा लोगों के रहने की क्षमता वाले 195 स्थायी, अस्थायी और पोर्टा केबिन वाले रैन-बसेरे स्थापित किए हैं. साथ ही सर्दियों में जरूरत पड़ने पर सरकार इनकी क्षमता बढ़ाएगी.


कंट्रोल रूम से 011-23378789 व 011-23370560 इन नंबरो के माध्यम से भी संपर्क किया जा सकता है. समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों ने उप मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि बेघरों के लिए विंटर एक्शन प्लान के तहत DUSIB ने एक सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल रूम बनाया है, जो 24*7 काम करेगा. साथ ही पांच अंकों का हेल्पलाइन नंबर 14461 भी जारी  किया है.






अधिकारियों ने बताया कि Delhi Urban Shelter Improvement Board (DUSIB) ने इस साल 15 बचाव टीमों को पूरी दिल्ली में लगाया है. ये बचाव टीम अपने अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में रात के 8 बजे से सुबह 4 बजे तक लगातार सर्विलांस करती है और बेघरों को शेल्टर होम तक रेस्क्यू करने का काम करती है. इस बचाव टीम ने पिछले कुछ हफ्तों में ही 1500 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू करने का काम किया है.


महिलाओं के लिए 17 शेल्टर होम भी तैयार


दिल्ली सरकार के तरफ से तैयार किये गये इन रैन-बसेरों में आश्रितों को रहने की सभी सुविधाएं, पीने का पानी, शौचालय, लॉकर जैसी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं. सुरक्षा की दृष्टि से इन रैन-बसेरों में सीसीटीवी कैमरा भी लगाए गए है. साथ ही दिल्ली एकमात्र ऐसा शहर है जो रैन-बसेरों में रहने वाले लोगों को दिन में 3 बार मुफ्त भोजन उपलब्ध करवाता है.


शेल्टर होम में रहने वाले लोग नजदीकी मोहल्ला क्लिनिक से अपना इलाज भी करवा सकते है और किसी भी मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में रेस्क्यू टीम उन्हें नजदीकी अस्पताल तक पहुंचाने का काम भी करेगी. DUSIB ने महिलाओं के लिए 17, ड्रग-एडिक्ट्स के लिए 4 शेल्टर होम और सराय काले खां, गीता घाट और कबीर बस्ती में 3 रिकवरी शेल्टर होम भी तैयार किए है.


ये भी पढ़ें:ठग सुकेश चंद्रशेखर को पुलिस ने बताया एक शातिर अपराधी, कहा- उसकी जान को कोई खतरा नहीं