नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने रविवार को सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केन्द्रों को निर्देश दिया कि वे फ्लू जैसे लक्षणों और सांस संबंधी बीमारियों वाले सभी मरीजों और केन्द्र पर आने वाले हाई रिस्क वाले सभी लोगों की अनिवार्य रूप से रैपिड एंटीजन जांच करें. दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले एक लाख के करीब पहुंच गए हैं, जबकि मृतकों का आंकड़ा 3 हजार के पार जा चुका है.
अनिवार्य जांच के निर्देश
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आदेश में दिल्ली सरकार द्वारा संचालित सभी अस्पतालों के मेडिकल निदेशकों, चिकित्सा अधीक्षकों और निदेशकों को कहा गया है कि वे सुनिश्चित करें कि सूची में शामिल उन सभी मरीजों और लोगों की रैपिड एंटीजन जांच अनिवार्य रूप से हो, जो अस्पताल आए हैं.
उसमें कहा गया है कि फ्लू जैसे लक्षणों और सांस लेने में दिक्कत के साथ अस्पताल आने वाले सभी लोगों की अनिवार्य रूप से जांच की जाए. इसके अलावा भी सरकार ने ऐसे लोगों और मरीजों की लंबी सूची जारी की है जिनकी जांच अनिवार्य की गई है.
पिछले महीने शुरू हुई थी रैपिड टेस्टिंग
दिल्ली में पिछले महीने अचानक कोरोना संक्रमण में आई तेजी के बाद ही एंटीजन टेस्ट शुरू किए गए थे और इसके बाद से राजधानी में रोजाना हो रही जांच की संख्या में तीन गुना तक उछाल देखा गया था.
दिल्ली में फिलहाला कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 99,444 तक पहुंच गई है, जिसमें से 3,067 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है. हालांकि राजधानी में रिकवरी रेट में भी सुधार आया है और 71 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें
हिमाचल प्रदेश में ITBP जवान कोरोना से संक्रमित, राज्य में अबतक आए 1064 मामले
केंद्र सरकार के वैज्ञानिक ने कोरोना वैक्सीन पर कहा- कोवेक्सिन और जाइकोव-डी का परीक्षण महामारी के ‘अंत की शुरुआत’
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कोरोना जांच को लेकर दिल्ली सरकार का नया निर्देश, हाई रिस्क वाले लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट हुआ अनिवार्य
एजेंसी
Updated at:
06 Jul 2020 09:37 AM (IST)
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद पिछले महीने ही रैपिड एंटीजन टेस्टिंग शुरू की गई थी, जिसके बाद राजधानी में रोजाना होने वाली जांच में बढ़ोतरी आई थी.
प्रतीकात्मक तस्वीर
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -