दिल्ली में Covid19 से निपटने के लिए गृह मंत्री अमित शाह और अरविंद केजरीवाल की टीम एक्टिव, आज लिए गए ये अहम फैसले
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली लगातार नए संक्रमित मरीजों और मौत के आंकड़ों में देश भर में पहले स्थान पर है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज ऑल पार्टी मीटिंग की जिसमें बीजेपी और कांग्रेस के नेता भी शामिल हुए. इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं और आवश्यक कदम उठा रहे हैं.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली लगातार नए संक्रमित मरीजों और मौत के आंकड़ों में देश भर में पहले स्थान पर है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज ऑल पार्टी मीटिंग की जिसमें बीजेपी और कांग्रेस के नेता भी शामिल हुए. इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं और आवश्यक कदम उठा रहे हैं.
गुरूवार को कोरोना वायरस से निपटने के लिए दिल्ली में ताबड़तोड़ फैसले हुए. दिल्ली सरकार ने 90 प्राइवेट अस्पतालों को उनके कुल बेड्स में से 60 फीसदी बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित करने के आदेश दिए हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज यह आदेश दिए.
Delhi government has ordered 90 private hospitals to reserve 60% of their total bed capacity for treatment of COVID-19 patients. This will increase 2,644 beds in private hospitals for #COVID19 treatment: Delhi Health Minister Satyendar Jain pic.twitter.com/ioTR932u2k
— ANI (@ANI) November 19, 2020
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जानकारी दी कि इस सप्ताह के अंत तक दिल्ली के छत्तरपुर में स्थित कोविड केयर सेंटर के 500 आइसोलेशन बेड्स को ऑक्सीजन बेड्स में बदला जाएगा.
500 isolation beds at COVID care centre at Delhi's Chhatarpur to be converted to beds with oxygen facility. Beds to be ready by the weekend: Ministry of Home Affairs pic.twitter.com/4OvwGmbGX9
— ANI (@ANI) November 19, 2020
दिल्ली सरकार ने 42 प्राइवेट अस्पतालों को अपने 80 फीसदी ICU/HDU बेड्स कोरोना मरीजों के लिए तुरंत प्रभाव से आरक्षित करने के निर्देश दिए हैं.
Delhi government directs 42 private hospitals to reserve 80% of their total ICU/HDU bed capacity for treatment of #COVID19 patients with immediate effect. pic.twitter.com/dYqjJftb5f
— ANI (@ANI) November 19, 2020
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पिछले 3 दिनों में दिल्ली में अतिरिक्त 150 आईसीयू बेड्स का इंतजाम किया है. इस वक्त मौजूद 3,652 आईसीयू बेड्स की संख्या अभी और बढ़ाई जाएगी. इसके अलावा शकूर बस्ती स्थित ट्रेन कोच में 800 बेड्स अब फंक्शनल हो गए हैं. डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ सीएपीएफ की तरफ से यहां अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
About 150 ICU beds added in the last 3 days in Delhi. Also, current capacity of 3652 ICU beds will be further ramped up. Train coaches with 800 beds at Shakur Basti railway station to become functional. Doctors & paramedics from CAPF to man these coaches: MHA
— ANI (@ANI) November 19, 2020
दिल्ली में मेडिकल सुविधाएं बढ़ाए के लिए सीएपीएफ के 75 डॉक्टर्स और 175 पैरामेडिकल स्टाफ ने ड्यूटी ज्वाइन कर ली है. ये सभी डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ छत्तरपुर और शकूर बस्ती स्थित कोविड केयर सेंटर में सेवाएं देंगे. दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार से गंभीर हालत में मरीजों को यहां रेफर करने की अनुमति मांगी थी.
After Home Minister Amit Shah's review meeting on Delhi’s COVID19 situation, more than 28,708 RT-PCR tests conducted on Nov 18. The capacity of RT-PCR tests to be ramped up to 60,000 per day by end of November: Ministry of Home Affairs (file pic) pic.twitter.com/5KLGl6Xz35
— ANI (@ANI) November 19, 2020
बता दें कि दिल्ली में कोरोना को लेकर गृह मंत्री अमित शाह की रिव्यू बैठक के बाद से दिल्ली में 18 नवंबर तक 28,708 RT-PCR टेस्ट हो चुके हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है कि नवंबर के अंत तक एक दिन में टेस्ट की संख्या 60 हजार तक पहुंचाई जा सकती है.
10 multi-disciplinary teams of MHA constituted to visit more than 100 private hospitals in #Delhi for assessing bed utilisation and testing capacity and to identify extra ICU beds have submitted reports. Reports Under consideration of DGHS: Ministry of Home Affairs https://t.co/op1dLJ9jxa
— ANI (@ANI) November 19, 2020
गुरूवार को गृह मंत्रालय की 10 विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों की टीम ने दिल्ली के 100 से अधिक अस्पतालों का दौरा किया और बेड और टेस्टिंग की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कुल आईसीयू बेड्स का आंकड़ा भी दर्ज किया.