नई दिल्लीः अरविंद केजरीवाल सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने खुद इस बात की जानकारी ट्वीट के जरिए दी है. देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दिल्ली में ही सामने आ रहे हैं और दिल्ली में कोरोना विस्फोट की स्थिति पैदा हो रही है. कल भी दिल्ली में 99 लोगों की मौत कोराना वायरस से हो गई थी.


गोपाल राय ने ट्वीट कर लिखा कि 'शुरुआती लक्षणों के बाद कोरोना टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संर्पक में आए हैं कृपया वो अपना ध्यान रखें और टेस्ट करवा लें'



दिल्ली में कोरोना से होने वाली मौत की संख्या पर विवाद
दिल्ली सरकार के जरिए जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 23 नवंबर तक कोविड-19 से 8512 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली नगर निगमों का दावा है कि उन्होंने अभी तक 10,318 लोगों का अंतिम संस्कार किया है. पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर निर्मल जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार को स्पष्टीकरण देना चाहिए कि उसके जरिए जारी आंकड़े नगर निगमों के आंकड़ों से कम कैसे हैं?


दिल्ली में नेता पहले ही हो चुके हैं कोरोना पॉजिटिव

कुछ समय पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी कोरोना की चपेट में आ गए थे और आप एमएलए आतिशी को भी कोरोना हुआ था. हालांकि सभी अब कोरोना वायरस से ठीक होकर काम पर लौट चुके हैं.