नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली सरकार में तैनात अधिकारी जीके माधव को दो लाख की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक जीके माधव यह रिश्वत टैक्स से संबंधित एक मामले में ले रहा था. रिश्वत की कुल रकम दस लाख रुपए तय की गई थी और इसमें से पहली किस्त के तौर पर जीके माधव दो लाख की रकम ले रहा था.
साल 2015 में हुई थी तैनाती
सूत्रों ने यह भी बताया कि जीके माधव नाम का ये शख्स दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के कार्यालय में बतौर ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी यानि ओएसडी के तौर पर भी तैनात था. साल 2015 में इसकी वहां तैनाती हुई थी. सूत्रों ने बताया कि अब तक की जांच के दौरान मनीष सिसोदिया का कोई रोल इस मामले में नहीं पाया गया है.
बातचीत को किया गया था रिकॉर्ड
शिकायतकर्ता की शिकायत दिए जाने के बाद इस मामले में शिकायतकर्ता और संबंधित अधिकारी के बीच में हुई बातचीत को भी रिकॉर्ड किया गया था. साथ ही सीबीआई ने इस पूरे मामले में एक स्वतंत्र गवाह भी रखा था जो हर मामले को गवाह के तौर पर देख रहा था. सूत्रों के मुताबिक कल देर रात हुई गिरफ्तारी के बाद जीके माधव को पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय लाया गया है. जहां उससे पूछताछ की जा रही है.
नगदी, जेवरात और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों के मिलने का दावा
छापेमारी करते हुए पुलिस ने कुछ नगदी, जेवरात और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों के मिलने का दावा किया है. फिलहाल सीबीआई का इस मामले में अधिकारिक तौर पर कहना है कि गिरफ्तारी हुई है और अभी जांच जारी है. यह गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब राजधानी दिल्ली में विधानसभा की चुनाव में मात्र 24 घंटे रह गए हैं.
ये भी पढ़ें-
NRC-CAA लागू होने के बाद आज पहली बार असम जाएंगे पीएम मोदी, कोकराझार में करेंगे रैली
आज का राशिफल: कर्क राशि वालों के लिए लाभ का दिन है, वृश्चिक राशि वाले धैर्य से काम लें
बिहार: प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए राज्य में नहीं चलेंगे 15 साल से पुराने सरकारी डीजल वाहन