DTC Bus Alleged Corruption: राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली परिवहन निगम (Delhi Transport Corporation) ने एक हजार लो फ्लोर बसों की खरीद में हुई कथित अनियमितता को लेकर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (LG Vinay Kumar Saxena) ने बड़ा एक्शन लिया है. एलजी ने लो फ्लोर बसों की खरीद में हुए कथित भ्रष्टाचार की शिकायत पर प्रमुख सचिव के उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसमें कहा गया था कि मामले को सीबीआई को सौंप दिया जाए. ऐसे में माना जा रहा है कि सीबीआई अब इस शिकायत की जांच कर सकती है. इस पूरे मामले में अब दिल्ली सरकार का बयान भी सामने आ गया है.


उपराज्यपाल पर दिल्ली सरकार ने लगाए आरोप


दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर हमला बोला है. दिल्ली सरकार ने बयान जारी कर कहा कि टेंडर रद्द हो गए थे और बसें कभी खरीदी ही नहीं गई. दिल्ली को ज्यादा पढ़ें लिखे एलजी की जरूरत है. मौजूदा एलजी को पता ही नहीं वो किस पर हस्ताक्षर कर रहे हैं.


'LG पर खुद गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप हैं'


दिल्ली सरकार के बयान के मुताबिक, उपराज्यपाल पर खुद गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप हैं. एलजी ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की जांच के आदेश दे रहे हैं. दिल्ली सरकार ने कहा कि इस तरह की जांचों से अब तक कोई नतीजा नहीं निकला है. मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ निराधार शिकायत के बाद अब वह चौथे मंत्री की शिकायत कर रहे हैं.


दिल्ली सरकार ने कहा कि उपराज्यपाल पहले खुद के ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों का जवाब दें. उपराज्यपाल पर आरोप है कि खादी ग्राम उद्योग आयोग का अध्यक्ष रहते उन्होंने 1400 करोड़ रुपये का घोटाला किया. इसी दौरान उन्होंने बिना टेंडर के अपनी बेटी को ठेका दिया. 


ये भी पढ़ें- Explained: LAC पर क्या फिर से हो सकती है गलवान घाटी जैसी हिंसक झड़प? डिसइंगेजमेंट के बीच जानें क्या है भारत की तैयारी


ये भी पढ़ें- Kolkata ED Raid: आमिर खान के घर से 17 करोड़ बरामद! 5 ट्रंक में ठूंस-ठूंसकर भरे थे नोट, जानिए धोखाधड़ी की पूरी कहानी