नई दिल्ली: दिल्ली सरकार यूपी के योगी सरकार के अच्छे कामों को दिल्ली में भी लागू कर रही है. योगी सरकार की राह पर चलते हुए महापुरुषो के नाम पर होने वाली छुट्टियां रद्द को रद्द करने के बाद अब दिल्ली सरकार ने शहर में गड़बड़ी कर रहे पेट्रोलपंप मालिकों के खिलाफ अभियान चलाने का आदेश दिया.


सरकार ने अपने वजन और माप विभाग को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया कि शहर में पेट्रोलपंप उपभोक्ताओं को पेट्रोल डीजल देने में कोई गड़बड़ी नहीं करें. यह निर्देश खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री इमरान हुसैन ने उपायों की समीक्षा बैठक में दिये.


आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार की तर्ज पर महापुरुषो के नाम पर होने वाली छुट्टियां रद्द करने का फैसला लिया था. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीश सिसोदिया ने मुख्य सचिव को इससे जुड़े निर्देश को भी जारी कर दिया था.


फैसले की जानकारी देते हुए मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, ”उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले में अच्छी पहल की है. हमें अन्य राज्यों से सीखने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए.”