दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन डिप्टी सीएम व वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने साल 2021-22 का ऑउटकम बजट और इकॉनॉमिक सर्वे पेश किया. उपमुख्यमंत्री ने सरकार की उपलब्धि को गिनाते हुए कहा, "दिल्ली सरकार के बारे में जनरल नॉलेज में एक सवाल जुड़ गया, हमने 'जो कहा सो किया'. 6 विधायकों को छोड़कर बच्चा-बच्चा कहता है."


बीते दिन 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को लेकर दिल्ली विधानसभा में हंगामा हुआ था. बीजेपी विधायकों ने फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की, तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फिल्म को फ्री नहीं, बल्कि यूट्यूब पर डालने की मांग की और तमाम सुर्खियां बटोर लीं. केजरीवाल ने बीते दिन कहा, "द कश्मीर फाइल्स' जैसी झूठी फिल्म के पोस्टर लगा रही बीजेपी, यूट्यूब पर डाल दो टैक्स फ्री हो जाएगी." आज के आउटकम बजट में अपने वक्तव्य के दौरान उपमुख्यमंत्री ने इसी क्रम में बीजेपी को 'पोस्टर लगाने वाली सरकार है' संबोधित किया और कहा कि आप लोग पोस्टर लगाओ. 
 
सिसोदिया ने आगे कहा, "आज देश में इतने सारे मुख्यमंत्री हैं, लेकिन एक मुख्यमंत्री बता दो जिसने जनता के बीच जा कर कहा हो कि 'काम किया हो, तो वोट करो', एक मुख्यमंत्री ऐसा है जो पंजाब में जाकर कहते हैं कि अपने दिल्ली के रिश्तेदारों से पूछ लो काम किया हो तो वोट दो."


आउटकम बजट का उद्देश्य 


मनीष सिसोदिया ने कहा, "आउटकम बजट में योजनाएं कितनी पूर्ण की गईं और फंड का इस्तेमाल किस तरह से किया जा रहा है, यह जानकारी दी जाती है. ऐसा बजट पेश करने वाली दिल्ली सरकार इकलौती है. इस बजट में लिखा है कि दिसंबर तक कौन सी योजना कितना आगे बढ़ी है. हमने विधानसभा से प्रोजेक्ट के लिए पैसा अप्रूव करवाया, वो कितना बना? आउटकम क्या मिला लोगों को?"


एडम गोंडवी के मशहूर शेर,
"जो उलझ कर रह गई है फाइलों के जाल में 
गांव तक वो रौशनी पहुंचेगी कितने साल में" के साथ मनीष सिसोइया ने सभा में मौजूद विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए आउटकम बजट में खर्च पर बात करना शुरू किया. 


कितने बने नए स्कूल या स्कूलों में कमरे?
 
सिसोदिया ने कहा, "हमने पिछले बजट में कहा था नए स्कूल की बिल्डिंग और कमरे बनाएंगे. 13181 कमरे बनकर तैयार हैं. कमरे बढ़ गए, स्कूलों की संख्या, बच्चों की सीटें बढ़ गईं. हमारे स्कूलों में करीब 3 लाख बच्चे बढ़े हैं यानी 15 लाख से 18 लाख हो गई संख्या. हमने कहा था कि स्कूल ऑफ एक्सीलेंस खोलेंगे, 20 ऐसे स्कूल हैं, 11 स्कूल और खुलेंगे. पढ़ाई की क्वालिटी बढ़ेगी. 31 स्कूलों में 3800 सीटें हैं, जिन पर एडमिशन के लिए 80 हजार एप्लीकेशन आए हैं. ऐसा किसी सरकारी स्कूल में नहीं होता."


दिल्ली एजुकेशन बोर्ड पर अपडेट 


मनीष सिसोदिया ने कहा, "हमने कहा था दिल्ली का अपना बोर्ड बनाएंगे. सीबीएसई की क्वालिटी से चार गुना अच्छी क्वालिटी बनाने का प्रयास किया गया है, जिसमें हमने आईबी करिकुलम के साथ टाई अप किया है, जो कि अंतरराष्ट्रीय स्तर का है. वर्ल्ड क्लास एजुकेशन पर काम करना भी शुरू किया गया है. इसमें कई स्कूल शामिल हो गए हैं और 2300 बच्चे एग्जाम देने वाले हैं और आगे भी विस्तार होता रहेगा. अगले साल ये बच्चे बोर्ड का एग्जाम देंगे. दिल्ली के सरकारी स्कूलों में देश भक्ति पाठ्यक्रम लागू किया गया. अगले साल से प्राइवेट स्कूलों में भी लागू होगा. 18 लाख बच्चे रोजाना देशभक्ति की क्लास ले रहे हैं." 


दिल्ली सरकार में स्टार्ट अप और इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा 


सिसोदिया ने कहा, "3 लाख बच्चों को सीड मनी दिया गया है. 51,000 बच्चों ने आइडिया साझा किया. देश में मेंटर प्रोग्राम शुरू किया. 7000 बच्चों को इंजीनियरिंग में मदद की है. हमारे बच्चों का 126 कंपनियों में इन्वेस्टमेंट हो रहा है. हम पकोड़ा बेचने वाले की बात नहीं कर रहे हैं. हमारे बच्चे जब पढ़कर जा रहे हैं, तो हम उन्हें आगे बढ़ा रहे हैं. इन 126 स्टार्ट अप में जगह मिले, इसके लिए DTU, IP University, NSUT जैसी यूनिवर्सिटी में 600 से ज्यादा बिजनेस के लिए सीटें रखी हैं."


मोहल्ला क्लिनिक 


उन्होंने कहा, "अब तक 520 मोहल्ला क्लिनिक फंक्शनल हैं. इसी साल इनमें 1 करोड़ 44 लाख मरीजों का ट्रीटमेंट हुआ है. हर महीने 60 हजार मरीज देखे जा रहे हैं. कॉल पर फीड बैक लिया गया. लोगों ने बताया कि उन्हें डॉक्टर से मिलने के लिए मैक्सिमम 20 मिनट मिला. हम ये सर्वे तीन महीने में कराते रहेंगे." 


दिल्ली में स्वास्थ्य पर अब तक क्या काम हुए?


मनीष सिसोदिया ने कहा, "दिल्ली सरकार ने अस्पतालों में बेड की संख्या को 10 हजार से बढ़ाकर 13 हजार कर दिया है. पिछली बार 3,865 बेड ऑक्सीजन के थे, जिन्हें बढ़ाकर एक साल में 9,233 कर दिया गया है. इसमें भी फीड बैक की परंपरा शुरू की गई है." कोरोना वैक्सीन को लेकर सिसोदिया ने कहा, "दिल्ली में लोगों को वैक्सीन इसलिए लग पाई, क्योंकि केजरीवाल जी थे, सिर्फ मोदी जी के भरोसे बैठे रहते, तो वैक्सीन नहीं लगती. मोदी जी वैक्सीन दे जरूर रहे हैं, लगवा नहीं पा रहे."


सीसीटीवी और वाईफाई कितने लगे? 


सिसोदिया ने कहा, "गृह मंत्री अमित शाह दूरबीन लेकर आसमान में सीसीटीवी ढूंढते रहे. हमने उनकी फुटेज निकाल कर दे दी. इनको पता नहीं वाईफाई क्या होता है, सीसीटीवी क्या है? 2 लाख 75,000 सीसीटीवी दिल्ली में लगवाए गए हैं. पूरी दुनिया में यह सबसे घना नेटवर्क है, ये फोर्ब्स की रिपोर्ट कहती है. 10,500 वाईफाई स्पॉट्स लगे हैं. पिछले एक साल में 2000 स्पॉट लगाए गए हैं."


ये भी पढ़ें- 


CM Yogi Cabinet: दो डिप्टी सीएम समेत कुल 52 मंत्रियों ने ली शपथ, जानिए योगी मंत्रिमंडल के हर मंत्री के बारे में सबकुछ


Yogi Adityanath Cabinet: सीएम योगी के साथ केशव प्रसाद मौर्य ने भी ली मंत्रीपद की शपथ, सिराथू सीट से हारे थे चुनाव