(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
टॉप 5 न्यूज़: हैदराबाद गैंगरेप केस को लेकर CM ने तोड़ी चुप्पी, सस्ती कॉल और डेटा का दौर खत्म...
मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने हैदराबाद गैंगरेप-हत्या मामले में जल्द से जल्द सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किये जाने का आदेश दिया है. पढ़ें दिनभर की बड़ी ख़बरें
1. महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी के अपने उम्मीदवार के नाम वापस लेने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक नाना पटोले रविवार को महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए. बीजेपी प्रत्याशी किशन कथोरे के सुबह नामांकन वापस लेने के बाद प्रोटेम स्पीकर दिलीप वालसे पाटिल ने विधानसभा में इसकी घोषणा की. https://bit.ly/34DwM09
2. तेलंगाना के हैदराबाद में एक वेटनरी डॉक्टर की गैंगरेप के बाद हत्या को लेकर देशभर में लोग गुस्से में हैं. सरकार से दोषियों की पहचान कर फांसी की सजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं. अब इस मामले में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने जल्द से जल्द सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किये जाने का आदेश दिया है. https://bit.ly/2q5f46u
3. दिल्ली सरकार ने 2012 के निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले में एक दोषी की दया याचिका खारिज करने की ‘पुरजोर सिफारिश’ की है. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली के गृह मंत्री सत्येन्द्र जैन ने इस मामले में अरविंद केजरीवाल सरकार की अनुशंसाओं के साथ फाइल को उपराज्यपाल अनिल बैजल के पास भेज दिया है. https://bit.ly/2r6mR4D
4. वोडाफोन-आइडिया, एयरटेल के बाद अब रिलायंस जियो के ग्राहकों की जेबों पर अतिरिक्त बोझ पड़ने वाला है. रिलायंस जियो ने मोबाइल सेवाओं की दरें छह दिसंबर से 40 प्रतिशत तक बढ़ाने की घोषणा की है. वोडाफोन आइडिया ने मोबाइल सेवाओं को 42 प्रतिशत तक और एयरटेल ने 50.10 प्रतिशत तक महंगा किया है. https://bit.ly/2OGj1s5
5. गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) कलेक्शन के मसले पर मोदी सरकार के लिए अच्छी खबर है. बीते 2 महीने के दौरान गिरावट दर्ज करने के बाद जीएसटी कलेक्शन में नवंबर में पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 6 फीसदी का इजाफा हुआ है. आयात पर लगने वाले जीएसटी में अभी भी नेगेटिव ग्रोथ है. https://bit.ly/2Rfa626
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.