नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शराब और बीयर का सेवन करने वाले लोगों को कल से दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति के तहत एक अक्टूबर से निजी शराब की दुकानें बंद हो जाएगी. हालांकि 17 नवंबर से दिल्ली में शराब की बिक्री फिर शुरू की जाएगी.
करीब डेढ़ महीने बंद रहेंगी निजी शराब की दुकानें
केजरीवाल सरकार के आदेश के मुताबिक, एक अक्टूबर से 16 नवंबर के बीच प्राइवेट शराब की दुकानें बंद रहेंगी ताकि नई आबकारी व्यवस्था को सुचारू रूप से लागू किया जा सके. दिल्ली सरकार के इस फैसले के बाद निजी शराब की दुकानें अब शराब का नया स्टॉक नहीं मांग रही हैं. बचा हुआ स्टॉक भी अब तेजी से खत्म हो रहा है.
डीएलएफ गैलेरिया मॉल में 13 निजी शराब की दुकानें होंगी बंद
दिल्ली के मयूर विहार फेज-1 स्थित डीएलएफ गैलेरिया मॉल में 13 निजी शराब की दुकानें हैं, जिनके पास एल-10 लाइसेंस हैं. लेकिन उनके लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं हो सका. इनमें से एक दुकान में अकाउंटेंट का काम देखने वाले करुण सक्सेना ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ''हम सामान्य दुकान के मालिक हैं, हमारे पास इतने पैसे नहीं हैं कि लाइसेंस रिन्यू करा सकें.''