Delhi Students Learn French: दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में काफी सुधार किया. अब दिल्ली सरकार दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए एक और नई सौगात लेकर आई है. दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चों को फ्रेंच भाषा भी सीखने को मिलेगी. इसके लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने ‘द फ्रेंच इंस्टीट्यूट इन इंडिया’ के साथ समझौता किया है. फ्रांस के एंबेसी के सहयोग से दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने एमओयू किया है. अब राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूलों में फ्रेंच भाषा भी सिखाई जाएगी. इसके लिए दिल्ली सरकार के दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (डीबीएसई) ने इंस्टिट्यूट फ्रांसैस एन इंडे (आईएफआई - द फ्रेंच इंस्टीट्यूट इन इंडिया) के साथ समझौता किया है.
दिल्ली सरकार की तरफ से उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया और भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनिन की उपस्थिति में सोमवार को एक समझौता किया गया है. इस मौके पर शिक्षा सचिव और डीबीएसई के वाइस-प्रेसीडेंट एच. राजेश प्रसाद, फ्रेंच इंस्टीट्यूट इन इंडिया के कंट्री डायरेक्टर इमैनुएल लेब्रुन डेमियंस, शिक्षा निदेशक डीबीएसई हिमांशु गुप्ता, विशेष शिक्षा सचिव सी.अरविंद, डीबीएसई के सीईओ के.एस.उपाध्याय भी उपस्थित रहे. पायलट फेज में फ्रेंच लैंग्वेज कोर्स की पढ़ाई दिल्ली सरकार के 30 स्कूलों में शुरू की जाएगी. जिसमें डॉ.अम्बेडकर स्कूल ऑफ़ स्पेशलाइज्ड शामिल हैं. इन स्कूलों में छठी से 12वीं के स्टूडेंट्स को सीखने के लिए फ्रेंच भाषा ऑफर की जाएगी. पायलट फेज के लर्निंग को देखते हुए इसका दिल्ली सरकार के बाकि स्कूलों में भी विस्तार किया जाएगा.
ग्लोबल लैंग्वेज की शुरुआत से हमारे छात्रों के विकल्प बढ़ेंगेः सिसोदिया
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया, 'केजरीवाल सरकार दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सभी स्टूडेंट्स को ग्लोबल एक्सपोज़र देने के लिए प्रतिबद्ध है और स्कूलों में शुरू किया जा रहा फ्रेंच लैंग्वेज प्रोग्राम इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. सरकारी स्कूलों में प्रमुख ग्लोबल लैंग्वेज शुरू करने के केजरीवाल सरकार के कार्यक्रम के तहत अब हमारे स्टूडेंट्स के पास अब फ्रेंच सीखने का विकल्प भी होगा. हमारे स्कूलों में फ्रेंच जैसी ग्लोबल लैंग्वेज की शुरुआत से हमारे स्टूडेंट्स के लिए एजुकेशन, ट्रेवल, ऑटोमोबाइल, टूरिज्म, हॉस्पिटैलिटी आदि जैसे विभिन्न सेक्टर्स में करियर के विकल्प बढ़ेंगे.'
फ्रांस के राजदूत ने की दिल्ली सरकार की सराहना
दिल्ली सरकार के स्कूलों में स्टूडेंट्स को फॉरेन लैंग्वेज सीखने का मौका देने के लिए केजरीवाल सरकार के प्रगतिशील प्रयासों की सराहना की है. भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनिन ने कहा कि, दिल्ली सरकार व फ्रांस सरकार का शिक्षा को लेकर एक जैसा दृष्टिकोण है. दिल्ली सरकार अपने स्कूलों में पढ़ने वाले 1.5 मिलियन बच्चों की शिक्षा के लिए अपनी नीतियों को लेकर गंभीर हैं और हम इसका समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच सभी सहयोगों के बीच शिक्षा हमेशा हमारी प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने कहा कि फ्रेंच भाषा सीखना दिल्ली सरकार के स्कूलों के बच्चों के लिए जीवन बदलने वाला अनुभव साबित होगा और उन्हें अकादमिक और प्रोफेशनल रूप से नए अवसर प्रदान करेगा. फ्रेंच सीखने से यूरोप के कई देशों में दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए रोजगार के रास्ते भी खुलेंगे.
फ्रेंच लैंग्वेज सीखने से स्टूडेंट्स को फायदा होगाः दिल्ली सरकार
फ्रेंच इंस्टीट्यूट इन इंडिया द्वारा हमारे टीचर्स को कम्युनिकेटिव फ्रेंच लैंग्वेज की ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि वे इसे आगे स्टूडेंट्स को सिखा सकें. आईएफआई टीचर्स और रिसोर्स पर्सन को ट्रेनिंग देने में डीबीएसई और डीओई की सहायता करेगा. इस पार्टनरशिप के तहत IFI दिल्ली सरकार के स्कूलों में स्टूडेंट्स को अपने सांस्कृतिक और शैक्षणिक प्लेटफार्मों तक पहुंच प्रदान करेगा. साथ ही आईएफआई स्टूडेंट्स को फ्रांस में उच्च शिक्षा संबंधित कार्यक्रमों तथा छात्रवृतियों के बारे में सूचित करने के लिए वर्कशॉप, वेबिनार का आयोजन भी करेगा. दिल्ली सरकार का मानना है की फ्रेंच लैंग्वेज सीखने से स्टूडेंट्स को फायदा होगा. ग्लोबल लैंग्वेज होने के कारण फ्रेंच भाषा स्टूडेंट्स के लिए राजनयिक सेवाओं और दूतावासों में नौकरी के अवसर करेगी तैयार. वहीं फ्रेंच सीखने से टूरिज्म, हॉस्पिटैलिटी, एयरोनॉटिकस, ऑटोमोबाइल, फैशन, रिसर्च जैसे क्षेत्रों में स्टूडेंट्स के लिए उच्च शिक्षा व रोजगार के अवसर मिलेगा.
यह भी पढ़ेंः
EID 2022: पूरी दुनिया में ऐसे तय होती है ईद की तारीख, कई बार अलग-अलग दिनों में मनाया जाता है त्योहार, जानें वजह