Delhi Government: दिल्ली के युवाओं की अपस्किलिंग (Skill Development) के लिए दिल्ली सरकार ने कालकाजी (Kalkaji) के बाद मलकागंज में दिल्ली के दूसरे ‘डीएसईयू लाइटहाउस’ (DSEU Lighthoue) की शुरुआत की है. बुधवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सह शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने दिल्ली स्किल व एंत्रप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी द्वारा लाइटहाउस कम्युनिटीज फाउंडेशन (Lighthoue Communities Foundation ) और माइकल एंड सुसान डेल फाउंडेशन के साथ पार्टनरशिप के साथ शुरू किए गए इस ‘डीएसईयू लाइटहाउस’ का उद्घाटन किया.


मनीष सिसोदिया ने कहा कि डीएसईयू लाइटहाउस के जरिए दिल्ली सरकार निम्न आय वर्ग के स्टूडेंट्स को जॉब ओरिएंटेड (Jobs For Youth) शानदार स्किल एजुकेशन (Skill Education) देगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली स्किल एंड एंत्रप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी का यह लाइटहाउस 18-30 वर्ष की आयु के बीच के युवाओं के लिए हाई-क्वालिटी वाले शार्ट-टर्म वोकेशनल स्किल कोर्स के साथ-साथ रोजगार के ढेर सारे अवसर प्रदान करेगा.


शिक्षामंत्री ने कहा कि दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (DSEU) देश की पहली यूनिवर्सिटी है, जो युवाओं के घरों तक पहुंच कर उन्हें एडमिशन दे रही है और कम आय वर्ग के क्षेत्रों में जाकर युवाओं को कौशल से लैस कर रही है.


कंपनी खुद आकर युवाओं को जॉब देगी


मनीष सिसोदिया ने कहा कि  कोरोना के बाद देशभर में करोड़ों लोगों ने अपनी नौकरियां गंवाई है. दिल्ली में भी युवाओं को नौकरियों की जरुरत है और इसे देखते हुए दिल्ली के युवाओं को वर्ल्ड-क्लास स्किल, प्रोफेशनल डेवलपमेंट और जॉब ओरिएंटेड स्किल्स देना जरुरी है. मलकागंज का ये लाइटहाउस इसी दिशा में काम करेगा. उन्होंने कहा कि आज ग्रेजुएशन करने के बाद भी युवा जॉब्स के लिए भटकते रहते है लेकिन इस कोर्स के बाद कंपनी खुद आकर युवाओं को जॉब देगी. उन्होंने कहा कि युवा कोर्स करके नौकरी भी कर सकते है या अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई भी पूरी कर सकते है. 


उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह लाइट हाउस युवाओं को सही राह दिखाएगा. अगर युवा ठान लें और कड़ी मेहनत करें तो यह लाइटहाउस उन्हें सफलता की राह से हटने नहीं देगा. उन्होंने कहा कि DSEU लाइटहाउस युवाओं को उनके पसंद के कौशल में सोचना और प्रशिक्षित करना सिखाएगा.


यूनिवर्सिटी खुद बच्चों के घर आकर एडमिशन देगी


मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज बच्चे 12वीं पास करने के बाद जब कॉलेज में जाते है तो उन्हें आसानी से एडमिशन नहीं मिलता लेकिन दिल्ली सरकार ने ऐसा अनूठा प्रोग्राम बनाया है जहां दिल्ली स्किल एंड एंत्रप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी झुग्गी-झोपडी में जाकर वहां के बच्चों को एडमिशन देगी. ये देश के इतिहास में पहली बार होगा जब एडमिशन लेने के लिए बच्चे यूनिवर्सिटी नहीं जाएंगे बल्कि यूनिवर्सिटी खुद बच्चों के पास जाकर उन्हें एडमिशन देगी.



कैसे अप-स्किलिंग में भागीदार बनेगा ‘लाइटहाउस’ प्रोग्राम
 इस कार्यक्रम में स्टूडेंट्स में लाइफ स्किल्स डेवलप करने पर जोर दिया जाएगा. जहां  सेल्फ-ट्रांसफॉर्मेशन पर आधारित फाउंडेशन कोर्स  के माध्यम से स्टूडेंट्स को करियर व जीवन संबंधित गाइडेंस दी जाएगी और इंडस्ट्री एक्सपोज़र के मौके भी दिए जाएंगे. फाउंडेशन कोर्स क्रिएटिव एक्टिविटीज के साथ आर्ट बेस्ड करिकुलम पर आधारित होगा जो स्टूडेंट्स में कार्यस्थल दक्षताओं और माइंडफुलनेस विकसित करेगा.


दो साल में 1200 युवाओं की होगी अपस्किलिंग


स्पोकन इंग्लिश और डिजिटल लिटरेसी इस फाउंडेशनल स्किलिंग प्रोग्राम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा. यहां स्टूडेंट्स को एडमिनिस्ट्रेशन, फाइनेंसियल एकाउंटिंग और टैली, नर्सिंग, फिटनेस ट्रेनर, आईटी से संबंधित विभिन्न शार्ट और लॉन्ग टर्म कोर्स ऑफर किए जाएंगे. ये सभी कोर्सज डीएसईयू द्वारा सर्टिफाइड होंगे.  मलकागंज में डीएसईयू लाइटहाउस का लक्ष्य अगले 2 सालों में आसपास के स्लम क्लस्टर के 1200 से अधिक युवाओं की अपस्किलिंग करना है.


डीएसईयू लाइटहाउस में क्या है ख़ास-
डीएसईयू लाइटहाउस मलकगंज में स्टेट-ऑफ़-आर्ट सुविधाओं से लैस 8 ट्रेनिंग रूम शामिल है.  इसमें 2 ओपन क्लासरूम, एक रिटेल-कोर्स क्लास, मेकअप स्किल क्लास,  साथ-साथ, काउंसलिंग रूम, विडियो-कांफ्रेंसिंग रूम, सेल्फ-लर्निग स्पेस और 20+ कंप्यूटर व इंटरनेट से लैस एल टेक-हब शामिल होगा.  यहां कालकाजी और आसपास के लो इनकम ग्रुप के 600 से ज्यादा युवाओं को हर साल लाइफ स्किल्स, टेक्निकल ट्रेनिंग देकर रोजगार के अवसरों तक पहुंचाने में मदद करेगा. 


ये भी पढ़ें:


Parliament Monsoon Session 2022: हंगामेदार रहा मानसून सत्र, संसद में गूंजे फिल्मी गाने के बोल-'महंगाई डायन BJP लाई'


Presidential Election Result: राष्ट्रपति चुनाव की कल होगी मतगणना, द्रौपदी मुर्मू की जीत तय, जानिए समीकरण